इंदौर में रविवार को कोरोना के 393 नए केस सामने आए। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 19518 हो गई है। उधर, रोज-रोज लोगों से हो रहे विवाद को देखते हुए नगर निगम ने अब से सड़कों पर कार्रवाई न करने का फैसला किया है। सिर्फ भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंस न रखने पर स्पॉट फाइन किया जाएगा।
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने रविवार सुबह यह आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि चौराहों पर कार्रवाई का लगातार विरोध हो रहा था। इसके कारण कर्मचारियों और लोगों के बीच विवाद होने लगे थे। इसे देखते हुए अब शहर के सिर्फ भीड़ भरे स्थानों पर ही स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जाएगी। निगमकर्मी अब चौराहों पर यह कार्रवाई नहीं करेंगे।
काेरोना से अब तक 499 मौतें
इंदौर में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 499 हो गई है। अब तक 14 हजार 964 मरीज ठीक हो चुके हैं। शनिवार को 3355 सैंपल में से 2954 की रिपोर्ट निगेटिव रही। सबसे ज्यादा परेशान करने वाला आंकड़ा लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव मरीजों का है। जिले में अभी 4 हजार 55 एक्टिव मरीज हैं। जिले में अब तक 2 लाख 71 हजार 483 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
आईसीयू के सिर्फ 44 बेड खाली
इंदौर में पॉजीटिव और संदिग्ध रोगियों के लिए 7073 बेड की क्षमता के मुकाबले 1681 बेड का उपयोग हो रहा है, जो पूरी क्षमता का 24% है। आईसीयू बेड भी कुल क्षमता 325 के मुकाबले 281 उपयोग में आ रहे हैं। यह क्षमता का 86% है। व्यापारियों द्वारा दुकानों के खुलने की अवधि को कम करने की सहमति मिल रही है, जिससे संक्रमण का विस्तार रोकने में सहयोग मिलेगा। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री मनीष रस्तोगी और आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाडे उपस्थित थे।