भोपाल। मध्य प्रदेश और खास तौर पर इंदौर में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों की समीक्षा करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुझाव दिया कि यदि सप्ताह में 2 दिन बाजार बंद कर दिया जाए तो संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने इंदौर कलेक्टर से इस दिशा में उदाहरण पेश करने की बात कही।
इंदौर में बाजार बंद कर देंगे तो संक्रमण फैलने से रुक जाएगा: सीएम शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाजारों को आधे या पूरे दिन के लिए बंद रखकर संक्रमण का फैलाव रोक सकते हैं। एक्टिव केस न बढ़ें, इसके प्रयास हों। इंदौर इस मामले में उदाहरण पेश कर सकता है। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि व्यापारियों से बातचीत चल रही है। यह बताने की जरूरत नहीं है कि मुख्यमंत्री का सुझाव भी आदेश होता है।
जिन जिलों में एक्टिव केस ज्यादा वहां बाजार बंदी का सुझाव
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा के दौरान अफसरों से कहा कि संक्रमण रोकने के लिए बाजारों को सप्ताह में एक या दो दिन स्वैच्छिक रूप से बंद रखने की व्यवस्था की जा सकती है। इसके लिए जिला प्रशासन और क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए व्यापारियों से बात करे।