भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर मध्य प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. बीते शुक्रवार को मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए. इनमें से 3 मामले इंदौर, 2 भोपाल और 1 मामला उज्जैन से सामने आया.
इस तरह इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8 है. भोपाल और उज्जैन में कोरोना के 3-3 मामले सामने आए हैं. ग्वालियर और शिवपुरी में कोरोना के 1-1 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इस तरह मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 32 पहुंच गई है.
शुक्रवार को जो नए मामले सामने आए उनमें इंदौर के कांकड़ निवासी 60 वर्षीय पुरुष मरीज को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोयला बाखल निवासी 42 वर्षीय पुरुष मरीज को एमआरटीबी अस्पताल में भर्ती किया गया है. गुमाश्ता नगर निवासी 23 वर्षीय युवक को अरिहंत अस्पताल में भर्ती किया गया है. उज्जैन के जनसापुरा निवासी 23 वर्षीय युवक को माधव नगर अस्पताल में भर्ती किया गया है.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 15 फरवरी के बाद से 12125 लोग विदेश से लौटे हैं. केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने इन सभी यात्रियों की जानकारी मध्य प्रदेश सरकार से शेयर की है. मध्य प्रदेश सरकार ने जिलेवार इन यात्रियों के आंकड़े जारी किए हैं. हालांकि राज्य सरकार ने इन सभी की प्राइवसी का ख्याल रखते हुए इनका एड्रेस सार्वजनिक नहीं किया है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इनको ट्रेस कर इनके घरों पर कोरोना संदिग्ध का पोस्टर चिपका रहे हैं.