पेट्रोल के दाम स्थिर, डीजल में भारी गिरावट, देखें नई सूची

Posted By: Himmat Jaithwar
9/19/2020

नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) द्वारा आज डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में कटौती की गई है। वहीं पेट्रोल के दाम जस के तस बने हुए हैं। डीजल के दाम में 35-37 पैसे तक की गिरावट आई है। इससे पहले शुक्रवार को भी पेट्रोल के दाम में 23-26 पैसे और डीजल के दाम में 35-37 पैसे तक की कमी आई थी।
दरअसल वैश्विक बाजार (Global Market) में अनिश्चितता की वजह से इन दिनों कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में तेजी का रूख है। वहां कल भी कीमतों में बढ़ोतरी हुई। इसके बावजूद घरेलू बाजार (Domestic Market) में आज दोनों ईंधनों (Petrol-Diesel Price) में भारी कमी हुई।

भोपाल में पेट्रोल-डीजल के दाम

एमपी की राजधानी भोपाल (Bhopal) में भी पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कल की तरह आज भी पेट्रोल के दाम 88.84 रुपये प्रतिलीटर है। वहीं 21 पैसे की गिरावट के बाद अब डीजल के दाम 79.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल की किमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कल की तरह आज भी पेट्रोल 81.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल के दाम में कटौती के बाद आज 71.82 रुप्रति लीटर हो गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 26 पैसे और डीजल के दाम में 35 पैसे की गिरावट आई थी।

रायपुर (Raipur) में भी आज पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया है। कल की तरह आज भी पेट्रोल 80.00 रुपए प्रति लीटर है। वहीं 13 पैसे की कमी के बाद 77.88 रुपए प्रति लीटर बिक रह है।

लखनऊ (Lucknow) में भी पेट्रोल की कीमत स्थिर है। कल की तरह आज भी पेट्रोल 81.58 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल में 19 पैसे की गिरावट के बाद 72.09 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

मुंबई (Mumbai) में भी पेट्रोल के दाम स्थिर हैं। कल की तरह आज भी पेट्रोल 87.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा रहा है। वहीं डीजल में 13 पैसे की कटौती के बाद आज डीजल 78.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

इसी तरह चेन्नई (Chennai) में भी पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। पेट्रोल कल की तरह आज भी 84.21 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल के दाम 45 पैसे की कटौती के साथ आज 77.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा हैं।

कोलकाता (Kolkata) में भी पेट्रोल के दाम जस के तस हैं। पेट्रोल शुक्रवार की तरह आज भी 82.67 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल के दाम 20 पैसे घटकर 75.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

ऐसे चेक कर सकते हैं अपने शहर में पेट्रोल के दाम

पेट्रोल और डीजल का रोजाना रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट होते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

रोजाना 6 बजे बदलती है कीमत

रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता है। नई दरें सुबह छह बजे से ही लागू हो जाती हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव किया जाता है।




Log In Your Account