धोखाधडी करने पर वाली चार कम्पनियों पर एफआईआर दर्ज करने एवं सम्पत्ति कुर्क करने के आदेश

Posted By: Himmat Jaithwar
3/9/2020

रतलाम । आमजन के साथ धोखाधडी करने पर चार कम्पनियों एवं उनसे संबंधित 47 व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने एवं उनकी सम्पत्ति कुर्क करने के आदेश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा जारी किए गए हैं।

कलेक्टर द्वारा मध्यप्रदेश निक्षेपको के हितो के संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा 4के अन्तर्गत जारी किए गए आदेशों के तहत सांई प्रकाश प्रापर्टी डेवलपमेंट लिमिटेड जयपुर, सरल इंडिया एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड उदयपुर,श्रीराम ग्रुप आफ कम्पनी नोएडा तथा आरोग्य धनवर्षा ग्रुप आफ कम्पनीज लिमिटेड उज्जैन,सनशाईन इंफ्राबिल्ड कार्पोरेशन लिमिटेड नई दिल्ली तथा उक्त कम्पनियों से संबंधित 47व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने एवं उनकी सम्पत्तियां कुर्क करने के आदेश जारी किए गए हैं। कम्पनियों तथा संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध रतलाम, उज्जैन, धार, मंदसौर जिलों के61 व्यक्तियों द्वारा शिकायत दर्ज कराई जाने पर कलेक्टर द्वारा उक्त कार्यवाही की गई है।

प्रकरणों में दोषियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों के संरक्षण अधिनियम 2000की धारा 6, आईपीसी की धारा 420 तथा अन्य अधिनियमों के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए जाएंगे।



Log In Your Account