निजी बस ऑपरेटरों ने की पचास फीसदी किराया बढ़ाने की मांग, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

Posted By: Himmat Jaithwar
9/19/2020

भोपाल में किराया बोर्ड की शुक्रवार को हुई बैठक में बस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने 50 फीसदी किराया बढ़ाने की मांग की। प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। कितना किराया बढ़ाना है, इसका निर्णय सरकार लेगी। प्रमुख सचिव परिवहन की अध्यक्षता में हुई बैठक में ऑपरेटर-एसोसिएशन की ओर से चरणजीत सिंह गुलाटी और जयकुमार जैन ने प्रथम पांच किमी पर बसों के किराए में पांच की जगह 10 रुपए और उसके बाद प्रति किमी का किराया डेढ़ रुपए करने की मांग की।

इसके अलावा किराया बोर्ड में बसों के साढ़े पांच माह का टैक्स शून्य करने की प्रक्रिया को लागू कर शुरू किया गया। बस ऑनर्स एसो. के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र करनावट और प्राइम रूट बस ऑनर्स एसो. के अध्यक्ष गोविंद शर्मा के अनुसार बसों का किराया बढ़ाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा किराए में प्रथम पांच किमी की जगह दस रुपए, इसके बाद प्रति किमी डेढ़ रुपए किराया किया जाना चाहिए।



Log In Your Account