इंदौर में रिकार्ड 408 मरीज, पूरे कोरोना काल में एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा, विजय नगर, स्कीम नंबर - 74 और 114 सबसे ज्यादा संक्रमित

Posted By: Himmat Jaithwar
9/19/2020

इंदौर में कोराेना बेकाबू होता जा रहा है। शुक्रवार रात तो पूरे कोरोना काल में अब तक का एक दिन का सबसे बढ़ा आंकड़ा सामने आया। 408 नए संक्रमित मिले। 7 लोगों की जान भी गई। सितंबर में यह 3वीं बार है, जब एक दिन में 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। अब तक 492 मरीजों की जान गई है। अब तक 19 हजार 125 संक्रमित मरीजों में से 14 हजार 521 मरीज ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को 3 हजार 476 टेस्ट की रिपोर्ट आई, जिसमें 3 हजार 60 निगेटिव मरीज मिले। सबसे ज्यादा परेशान करने वाला आंकड़ा लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव मरीजों का है। जिले में अभी 4 हजार 112 एक्टिव मरीज हैं। जिले में अब तक 2 लाख 68 हजार 128 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

विजय नगर, स्कीम नंबर - 74 और 114 सबसे ज्यादा संक्रमित
शुक्रवार रात को कोराेना ब्लास्ट विजय नगर, स्कीम नंबर - 74 और 114 में हुआ। यहां पर 14-14 मरीज मिले। इसके अलावा रेस क्रॉस रोड पर 13, साकेत नगर में 9, वीणा नगर में 8, खातीवाला टैंक, स्कीम नंबर -78 और अग्रवाल नगर में 8 मरीज मिले हैं। चंदन नगर, परदेशीपुरा, महालक्ष्मी नगर, कुदाना सांवेर और प्रशांत सागर में 5-5 मरीज मिले हैं। छावनी, मूसाखेड़ी, नंदानगर, अपोलो डीबी सिटी, राजेंद्र नगर और जावरा कंपाउंड में 4-4 मरीज मिले हैं। आजाद नगर, गुमाश्ता नगर, स्कीन नंबर 71, रतलाम कोठी, द्वारिकापुरी, कालानी नगर, हुकुमचंद मार्ग, पार्श्व नाथ नगर, साउथ तुकोगंज, बीसीएम पैराडाइज, एमजीएम गर्ल्स हॉस्टल, बनेडिय़ा देपालपुर, देपालपुर और शीतलामाता लगी कोदारिया में तीन-तीन संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ज्यादातर क्षेत्रों में एक या दो मरीज मिले हैं।

यहां मिले नए मरीज
शुक्रवार रात 230 क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से 8 ऐसे क्षेत्र रहे, जहां पहली बार संक्रमण पहुंचा है। नए क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारदरी में तीन, शकरकुंज कॉलोनी में 2 मरीज मिले। इसके अलावा पुनर्वासा, बाडौदा दौलत, सहयोग विहार, पारीगली, जमबुरदी हप्सी, गीता भवन अस्पताल में एक-एक मरीज मिले हैं।

फीवर क्लिनिक में अब 12 घंटे होगी जांच, सेंपल कलेक्शन
शहरी सीमा में हर जोन में एक फीवर क्लिनिक स्थापित है, जहां कोविड के लक्षणों को लेकर जांच की जाती है, यहीं पर सेंपल भी लिए जा रहे हैं। अब इन क्लिनिक का समय सुबह आठ से रात आठ बजे तक पूरे 12 घंटे का कर दिया गया है। यहां पर कोई भी व्यक्ति कोविड के लक्षणों को लेकर जांच करा सकता है और सेंपल भी दे सकता है। यहां जांच, सेंपलिंग निशुल्क है। कलेक्टर मनीष सिंह ने 12 घंटे काम करने के लिए पैरामेडिकल स्टाफ, डॉक्टर की ड्यूटी लगा दी है। ग्रामीण में भी 25 फीवर क्लिनिक स्थापित है।

17 सितंबर तक के हाल

तारीख संक्रमित मौत
1 सितंबर 243 04
2 सितंबर 259 04
3 सितंबर 279 05
4 सितंबर 284 04
5 सितंबर 276 03
6 सितंबर 279 03
7 सितंबर 295 06
8 सितंबर 287 05
9 सितंबर 312 05
10 सितंबर 326 06
11 सितंबर 341 07
12 सितंबर 351 07
13 सितंबर 379 05
14 सितंबर 386 04
15 सितंबर 393 06
16 सितंबर 381 06
17 सितंबर 396 06
18 सितंबर 408 07



Log In Your Account