नाबालिग लड़कियों को शादी के बहाने दूसरे राज्यों में बेच देती थी महिला, ग्वालियर से हुई गिरफ्तार

Posted By: Himmat Jaithwar
9/18/2020

ग्वालियरः मध्य प्रदेश पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. मामला ग्वालियर थाना क्षेत्र का है, यहां पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो नाबालिक लड़कियों को शादी करवाने के बहाने दूसरे राज्यों में बेच दिया करती थी. मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्वालियर थाने से फरार महिला को रेलवे स्टेशन पर देखा गया है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से ही धर दबोचा. 

घर से भागी लड़कियों का करते थे शिकार 
पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला ने पूछताछ में बताया कि वह एक गिरोह के साथ काम करती है. जिसमें कुछ लोग रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर रहकर घर से भागी हुई लड़कियों पर नजर रखते थे. फिर उन्हें बहला-फुसलाकर शादी करवाने का झांसा देते थे. गिरोह के लोग फिर लड़कियों को पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और आसपास के राज्यों में बेच दिया करते थे. 

एएसपी सत्येन्द्र सिंह ने बताया अब तक पांच लड़कियों की शादी करवा चुके हैं
ग्वालियर एएसपी सत्येन्द्र सिंह ने बताया महिला के खिलाफ दो थानों में किडनैपिंग और मानव दुर्व्यवहार के केस दर्ज हैं. महिला पर 30 हजार का इनाम भी रखा गया था, जिसे क्राइम ब्रांच ने आखिरकार पकड़ ही दिखाया. एएसपी ने बताया महिला अंबाला की रहने वाली है और अब तक वह 5 नाबालिग लड़कियों की शादी करवा चुकी है. उन्होंने बताया गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी निकालने के महिला से पूछताछ की जा रहा है.

ग्वालियर और थाटीपुर थाने में दर्ज है केस

जांच में पुलिस को पता चला है कि प्रशासन द्वारा महिला पर 30 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. इसके अलावा महिला किलागेट थाना अपराध क्रमांक 199/19 और थाटीपुर थाना अपराध क्रमांक 491/19 की मुख्य आरोपी है. आरोपी महिला का नाम बबली उर्फ अरूणा गौतम बताया जा रहा है. जो अपने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग लड़कियों को बेचने का काम करती थी. 




Log In Your Account