लसुडिय़ा पुलिस ने गुरुवार रात को बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। यह शराब लग्जरी कार में भरकर तस्कर डिलेवरी के लिए लेकर जाने वाले थे। इन कारों को महालक्ष्मी नगर में कवर से ढांककर रखा गया था। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो वहां मौजूद तस्कर भाग गए। पता चला है कि उन्होंने वहां एक कमरा ले रखा था। वे यहां से शराब लेकर भागने की तैयारी में थे। हालांकि पुलिस ने एक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। यह माल महेश्वर के फरार इनामी तस्कर का बताया जा रहा है। पुलिस उसकी जांच कर रही है।
कार को कवर से ढंक रखा था, पुलिस थोड़ी देर नहीं आती तो कार लेकर रवाना हो जाते आरोपी
लसूड़िया टीआई इंद्रमणि पटेल के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि महालक्ष्मी नगर में चौकी के पास मंदिर वाली गली में दो कारों में शराब भरी हुई है। पुलिस ने वहां जाकर घेराबंदी की तो आरोपी भाग निकले। वहां पर एक डस्टर औऱ दूसरी निशान कार मिली। इस कार में एक आरोपी मिला, जिसने अपना नाम राहुल चौहान बताया है। दोनों कार में 90 पेटी से ज्यादा लाल-सफेद शराब बरामद हुई है। पता चला है कि इनका मुख्य तस्कर महेश्वर का फरार इनामी आरोपी राजेंद्र है। राजेंद्र ने ही इस माल को खरगोन की एक डिसलरी से पहुंचाया था। ये लोग इंदौर में अलग-अलग ठिकानों पर माल भेजने की फिराक में थे। अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
शराब खरगोन से लाई गई थी।