नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने काम से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इन दिनों बिगबी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव नजर आ रहे हैं. वह अकसर अपनी तस्वीरें और वीडियो तो साझा करते ही हैं, साथ ही कविताएं और विचार भी हमेशा पोस्ट करते हैं. उनका एक ट्वीट भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा कि झूठे हैं लोग जो सुबह को शाम और शाम को अंधेरे कहते हैं. अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट को लेकर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ट्वीट में लिखा, "झूठे हैं लोग जो सुबह को शाम, शाम को अंधेरे कहते हैं. देखा है हमने चिरागो से जलने वाले चिरागों को घेरे रहते हैं." अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन ने एक और ट्वीट किया था, जिसने फैंस का खूब ध्यान खींचा था. अपने ट्वीट में बिगबी ने लिखा था, "सागर को घमंड था कि मैं, सारी दुनिया को डुबा सकता हूं. इतने में तेल की एक बूंद आई और तैर कर निकल गई." यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन के ट्वीट इस कदर वायरल हुए हों.