रिकॉर्ड 393 नए संक्रमित, मरीजों का आंकड़ा 18 हजार के करीब पहुंचा, अब लंबे समय से सिरदर्द होना भी कोरोना के लक्षण

Posted By: Himmat Jaithwar
9/16/2020

इंदौर में मंगलवार देर रात कोरोना ब्लास्ट हुआ। 8 सितंबर की रात पहली बार कोरोना के 300 मरीज सामने आए थे। लेकिन एक सप्ताह में इसकी रफ्तार 400 तक पहुंचने लगी है। देर रात रिकॉर्ड 393 नए संक्रमित और 6 मौत की पुष्टि के बाद सभी चिंतित हो गए हैं। शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17940 पर पहुंच गया है, जबकि एक्टिव केस 5399 हैं।

मंगलवार को 2741 सैंपल में से 2342 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। राहत की बात यह है कि अब तक 12068 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी रेट 67.27 फीसदी है। इसी बीच कोरोना के नए लक्षण में अब सिरदर्द भी शामिल हो गया है।

कोविड -19 नोडल अधिकारी अमित मालाकार का कहना है कि कोरोना के कुछ नए लक्षण भी नजर आ रहे हैं। हाल ही में हमारे सामने ऐसे मरीज भी आए हैं, जिन्हें सिरदर्द की समस्या लंबे समय से है। इसके अलावा डायरिया, स्वाद और गंध की समस्या वालों को भी कोविड का संक्रमण हो सकता है। उनके अनुसार सिरदर्द वाले लक्षण तो कुछ स्वास्थ्यकर्मियों में ही देखे गए हैं। उनका कहना है कि ज्यादातर लोग कोरोना के लक्षण में गले में दर्द, सर्दी-खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी होने को ही मान रहे हैं।

शंकर नगर सहित 9 नए एरिया संक्रमित
मंगलवार रात 393 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। ये मरीज 234 क्षेत्रों से सामने आए हैं। इनमें 9 ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पहली बार संक्रमण पहुंचा है। इनमें शाकांबरी कॉलोनी, दि इंफ्रेस निपानिया, डीसीपीएनएल हिल्स, परिचारिका नगर, प्रेस वीआई रोड, बिजासन कॉलोनी, शीतल कॉलोनी, शंकर नगर और नेताजी नगर शामिल हैं। यहां सभी एरिया में एक-एक मरीज मिले हैं।

सुखलिया में 10 तो न्यू पलासिया में 9 संक्रमित मिले
रात में रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा संक्रमण सुखलिया क्षेत्र में सामने आया है। यहां 10 मरीजों में लक्षण दिखे हैं। इसके अलावा न्यू पलासिया में 9 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा सुदामा नगर 7 स्नेहलतागंज 6, गुमाश्ता नगर 6, विजय नगर 6, उमरिया में 6, साकेत नगर 5, मनोरमागंज 5, कंचन बाग 5, भागीरथ पुरा 4, न्यू देवास रोड 4, ओल्ड पलासिया 4, स्कीम नंबर 78 4, कालानी नगर 4, एमजीएम बॉयज हॉस्टल 4, अरिहंत अस्पताल 4, खातीवाला टैंक 4, अंबिकापुरी 4, बालाजी स्काई निपानिया 3, महू 3, सराय वार्ड राऊ 3, चोइथराम हॉस्पिटल 3, अमृत पैलेस निपानिया 3, क्लॉथ मार्केट 3, वैशाली नगर 3, अशोक नगर 3, पार्श्व नाथ नगर आरटीओ रोड 3, सेम्स कैंपस 3, जयरामपुरा 3, लोकमान्य नगर 3, सुंदर नगर 3, बख्शी बाग एक्टेंशन, पैलेस कॉलोनी मेन रोड 3, राज मोहल्ला 3 शामिल हैं। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में एक या दो मरीज मिले हैं।

9 सितंबर को पहली बार 300 के पार पहुंचा था आंकड़ा

तारीख संक्रमित मौत
9 सितंबर 312 05
10 सितंबर 326 06
11 सितंबर 341 07
12 सितंबर 351 07
13 सितंबर 379 05
14 सितंबर 386 04
15 सितंबर 393 06



Log In Your Account