भिंड। मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। भिंड-मुरैना और ग्वालियर-चंबल में राजनीतिक उठापटक बढ़ गई है। सोमवार को भिंड में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां पर पूर्व मंत्री गोविंद सिंह के विश्वस्त रामनारायण हिंडोलिया ने पार्टी छोड़ दी है, इसके साथ ही उन्होंने सपा का दामन थाम लिया है। बताया जा रहा है कि वह गोहद से मेवाराम जाटव को प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज थे।
गोहद में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत प्रचार अभियान में जनसंपर्क करते रामनारायण हिंडोलिया।
गुरुवार को कांग्रेस ने 15 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसमें भाजपा के रणवीर जाटव के सामने मेवाराम जाटव को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष रहे मेवाराम जाटव को अपना उम्मीदवार बनाया है। जाटव 2008 में बसपा से और 2013 में कांग्रेस के टिकट से विधानसभा के चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। यह उनके लिए तीसरा मौका होगा।
उनका सामना विधायकी से इस्तीफा देने वाले भाजपा के पूर्व विधायक रणवीर जाटव से होगा। गोहद में बसपा ने पहले ही यशवंत पटवारी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा से गोहद में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।