15 सितंबर से राजस्थान के रास्ते मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग की मानें तो विदाई के पहले एक बार फिर से मानसून 12 जिलों को जमकर भिगो सकता है। विभाग ने इंदौर, उज्जैन, धार, अलीराजपुर, झाबुआ समेत प्रदेश के 12 जिलाें में सोमवार को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके पहले रविवार को इंदौर, भोपाल समेत कई जिलाें में तेज बारिश हुई थी।
इन जिलाें में अलर्ट
मालवा निमाड़ के इंदौर, उज्जैन, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, बुरहानपुर, खरगोन शामिल हैं। इसके अलावा मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, सागर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग के कुछ जिलाें में बूंदाबांदी हो सकती है।
आधे घंटे की बारिश के बाद पूरा इंदौर पानी -पानी हो गया।
रविवार को कहां कितनी बारिश
रविवार को प्रदेश के कई जिलों में कुछ देर तेज बारिश हुई। इंदौर में जहां 21 मिमी पानी गिरा। वहीं, उज्जैन में 5, सतना में 5, छिंदवाड़ा में 5 और रतलाम में 2 मिली बारिश हुई है।
इंदौर में आधे घंटे झमाझम बारिश
रविवार को शहर का अधिकांश हिस्सा आधे घंटे तक तेज बारिश में भीगता रहा। शुरुआत दोपहर साढ़े 3 बजे बाद पश्चिमी इंदौर यानी एयरपोर्ट क्षेत्र, महू नाका, राजबाड़ा, बाणगंगा क्षेत्र से हुई। चंद मिनटों में शहर के अन्य इलाकों में भी बदरा बरसने लगे। इस दौरान 21 मिमी यानी पौन इंच से अधिक हुई। इसे मिलाकर अब तक कुल 1045.8 मिमी यानी 41.1 इंच पानी बरस गया। अब तक औसत से 7 इंच ज्यादा पानी गिर चुका है।
15 सितंबर से मानसून की विदाई शुरू
15 सितंबर से मानसून की राजस्थान से विदाई शुरू हो जाएगी। इसका असर राजस्थान से लगे उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश के जिलों में भी होगा। कभी धूप, कभी बादल तो कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।