प्रदेश में कोरोना के 2281 नए मरीज, 34 मौतें भी हुईं, 13 दिन में संक्रमण दर 3.1 प्रतिशत बढ़ी, 1 सितंबर को 7.3 प्रतिशत थी, रविवार को 10.4 प्रतिशत हाे गई

Posted By: Himmat Jaithwar
9/14/2020

प्रदेश में काेराेना संक्रमण की रफ्तार अब और तेज हाे गई है। रविवार काे प्रदेश में पहली बार 24 घंटे के भीतर सर्वाधिक 2281 नए काेराेना संक्रमित मिले हैं, वहीं 34 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में काेविड संक्रमिताें की संख्या अब 88247 हाे गई है। इसकी वजह काेराेना संक्रमण दर 1 सितंबर की तुलना में 3.1 प्रतिशत बढ़ना है।

स्वास्थ्य संचालनालय के काेविड बुलेटिन के अनुसार रविवार काे प्रदेश की काेविड संक्रमण दर 10.4 हाे गई। जाे 1 सितंबर काे 7.3 थी। इधर, भाेपाल में रविवार को 234 नए संक्रमित मिले हैं। तीन मरीजाें की माैत भी हुई है। रविवार को राजधानी में जो पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उनमें कोतवाली रोड के रहने वाले एक ही परिवार के सात लोग शामिल हैं। परिवार के एक बुजुर्ग को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि छह लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

काेराेना की रफ्तार और तेज हाे गई है। रविवार काे प्रदेश में पहली बार 24 घंटे में सर्वाधिक 2281 नए संक्रमित मिले हैं, 34 लोगों की मौत भी हुई है। मरीजों के मामले में इंदौर ने भी अनचाहा रिकॉर्ड बनाया। एक ही दिन में सबसे ज्यादा 379 केस मिले। प्रदेश में संक्रमिताें की संख्या अब 88247 हाे गई है। इसकी वजह संक्रमण दर 1 सितंबर की तुलना में 3.1% बढ़ना है। रविवार काे संक्रमण दर 10.4 हाे गई। जाे 1 सितंबर काे 7.3 थी।



Log In Your Account