महिला SI की प्रताड़ना से बचने युवक फांसी पर झूल गया, सुसाइड नोट मिला

Posted By: Himmat Jaithwar
9/13/2020

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के आबकारी विभाग में पदस्थ महिला उपनिरीक्षक की प्रताड़ना से तंग आकर राजू जमरे निवासी रेहटफल, गांव झिरनिया जिला खरगोन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार रात राजू ने अपने घर में फांसी लगा ली। गुरुवार सुबह परिजन ने उसे फंदे पर लटका हुआ देखा। 

राजू ने 10 दिन पहले कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था। तब उसने 4 पेज का सुसाइड नोट लिखकर पुलिस से निवेदन किया था कि मेरी मौत की जिम्मेदार आबकारी उपनिरीक्षक वंदना मोरे है। वह मुझे 1 साल से प्रताड़ित कर रही है। मृतक का आरोप था महिला उपनिरीक्षक ने उससे शादी का वादा किया और पत्नी की तरह रहने लगी थी। उपनिरीक्षक द्वारा दोस्ती के समय यह बात कही कि उसका तलाक हो गया और शादी करना चाहती है। 

युवक ने यह भी आरोप लगाया था समाज की एक युवती से उसकी शादी होने वाली थी। उपनिरीक्षक ने युवती से मिलकर मना कर दिया। उस पर 15 से 20 लाख रुपए खर्च हो गए। अब जिंदगी में कुछ नहीं बचा। उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाना है।



Log In Your Account