सीएम ने काटा फीता, लेकिन 24 घंटे में न आईटीएमएस शुरू हुआ और न ही जलालपुर का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट

Posted By: Himmat Jaithwar
9/13/2020

नगर निगम और स्मार्ट सिटी डवलपमेंट कार्पोरेशन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथाें शुक्रवार को जिन याेजनाओं का शुभारंभ कराया था, वे 24 घंटे बाद भी लाेगाें के किसी काम नहीं आईं। न 53 करोड़ के इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत लगे ट्रैफिक सिग्नल चालू हुए और न ही जलालपुर में 94 करोड़ रुपए से बना सीवर ट्रीटमेंट प्लांट चालू हो सका। शनिवार को इस प्लांट में पानी का ट्रीटमेंट नहीं हुआ। यहां पर गंदे पानी को साफ करने के लिए बैक्टीरिया डाले गए हैं। मौके पर मौजूद इंजीनियर अमन कुमार का कहना था कि एक महीने बाद पानी साफ होकर स्वर्ण रेखा में बहेगा। दरअसल, विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री के हाथों ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को अधिकारियों ने उन कामों के लोकार्पण करवा दिया था, जिनका काम चल रहा है। जबकि शुभारंभ से पहले ट्रायल करना चाहिए था। शनिवार काे दैनिक भास्कर की टीम जलालपुर में बनी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट और हजीरा चौराहे पर स्मार्ट सिटी के पहले आईटीएमएस सिस्टम की हकीकत जानने पहुंची तो पता चला कि इन योजनाओं को चालू होने में अभी काफी समय लगेगा।

आईटीएमएस
हजीरा चाैराहे पर दोपहर ढाई बजे यहां ट्रैफिक सिग्नल में सिर्फ पीली बत्ती चालू और बंद हो रही थी। हरी और लाल लाइट जल नहीं रही थी। यहां पर कंपनी का स्टाफ काम कर रहा था। पूछने स्टाफ ने बताया कि वीआईपी मूवमेंट हैं इसलिए पीली बत्ती को ब्लेंकर मोड पर डाला है, फिर बोले कि नीचे जो आईकेट लगी है, उससे सिस्टम को जोड़ रहे हैं। शाम 4:20 बजे भी यहां हालात जस के तस थे।

हजीरा चौराहा पर लगे सिग्नल अभी भी काम नहीं कर रहे हैं।
हजीरा चौराहा पर लगे सिग्नल अभी भी काम नहीं कर रहे हैं।

जलालपुर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट
19 मार्च 2020 को निगम आयुक्त संदीप माकिन की मौजूदगी में 94 करोड़ के प्लांट का ट्रायल लिया गया था, तब बैक्टीरिया डालकर एक महीने बाद सीवर के पानी काे साफ करने की बात अफसराें ने कही थी, लेकिन लाॅकडाउन में मामला ठंडा पड़ गया। अनलॉक-1 में फिर काम चालू कर दिया गया, लेकिन बैक्टीरिया डालकर साफ पानी तैयार नहीं कर पाए।

आनन-फानन में इसका फीता भी मुख्यमंत्री के हाथों कटवा दिया गया। शनिवार को भास्कर टीम ने देखा कि सीवर ट्रीटमेंट प्लांट चालू है, उसमें सीवर का गंदा पानी भरकर बैक्टीरिया डालने की बात फिर कही गई। साफ पानी के संबंध में एक महीने का वक्त लगने की बात जिम्मेदार कह रहे हैं। जबकि लोकार्पण के दौरान पूरा सिस्टम शुरू हो जाना चाहिए था।

अमृत योजना में पानी की टंकी
शुक्रवार को लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान अमृत योजना में बनी तीन पानी की टंकियों का फीता मुख्यमंत्री से कटवाया गया था। पीएचई ने टंकियों को चालू कर दिया है। इससे पहले से ही लोगों को पानी मिल रहा है। हालांकि अभी द्वारिकापुरी, विनयनगर सेक्टर-3 और पीएचई कालोनी में कई लोगों ने घरों के नलों का कनेक्शन हीं जोड़ा है। कई जगह अमृत का कनेक्शन नहीं हो सका है। क्षेत्र में रोड रेस्टोरेशन का काम भी नहीं किया गया है।



Log In Your Account