प्रधानमंत्री मोदी ने आज 1.75 लाख गरीबों को नए घर में प्रवेश कराया; मुख्यमंत्री शिवराज भी ऑनलाइन जुड़े

Posted By: Himmat Jaithwar
9/12/2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत बने 1.75 लाख घरों का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़े। मोदी ने प्रधानमंत्री मोदी ने धार जिले के सरदारपुर गांव के हितग्राही गुलाब सिंह, सिंगरौली जिले के हितग्राही प्यारेलाल यादव, ग्वालियर जिले के हितग्राही नरेंद्र नामदेव से चर्चा की।

मोदी ने कहा कि इस बार आप सभी की दीवाली, आप सभी के त्योहारों की खुशियां कुछ और ही होंगी। कोरोनाकाल नहीं होता तो आज आपके जीवन की इतनी बड़ी खुशी में शामिल होने के लिए आपके घर का एक सदस्य, आपका प्रधानसेवक आपके बीच होता। आज का ये कार्यक्रम मध्य प्रदेश समेत देश के सभी बेघर साथियों को एक विश्वास देने वाला भी पल है। जिनका अब तक घर नहीं, एक दिन उनका भी घर बनेगा, उनका भी सपना पूरा होगा

मोदी ने कहा कि सही नीयत से बनाई गई सरकारी योजनाएं साकार भी होती हैं और उनके लाभार्थियों तक पहुंचती भी हैं। जिनको आज अपना घर मिला है, उनके संतोष और आत्मविश्वास को मैं अनुभव कर सकता हूं।

गांव के लोगों ने मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत मकान बनाया। सभी गांव वाले मिलकर इसमें सहयोग करते हैं।
गांव के लोगों ने मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत मकान बनाया। सभी गांव वाले मिलकर इसमें सहयोग करते हैं।

यह घर 12 हजार गांवों में तैयार किए गए हैं। पीएम ने 2022 तक सभी पात्र परिवारों को उनका अपना घर होने का लक्ष्य रखा है। इसमें मार्च 2022 तक 20 मिलियन आवास बनकर तैयार हो जाएंगे।

परिजनों और गांव वालों के साथ मिलकर काम करने से मजदूरी बच जाती है। शाम को सब बैठकर एक साथ खाना खाते थे।
परिजनों और गांव वालों के साथ मिलकर काम करने से मजदूरी बच जाती है। शाम को सब बैठकर एक साथ खाना खाते थे।

प्रधानमंत्री का 70वां जन्मदिन सेवा सप्ताह के तौर पर मनाया जाएगा
भाजपा प्रधानमंत्री के 17 सितंबर को 70वें जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने जा रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीबों को अपने घर की सौगात देंगे। कांग्रेस ने गरीबों की योजनाएं बंद कर दीं और उनके लिए स्वीकृत 2 लाख 43 हजार पीएम आवास लौटाकर लाखों गरीबों के सिर की छत छीन ली थी। अब उन्हें पक्के घर का सुख मिलेगा।

गृह प्रवेश के दौरान प्रधानमंत्री से बातचीत करते ग्रामीण।
गृह प्रवेश के दौरान प्रधानमंत्री से बातचीत करते ग्रामीण।

दीनदयाल से लेकर गांधी जयंती तक कार्यक्रम
शर्मा ने बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का अभियान शुरू किया जाएगा। यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक चलेगा।



Log In Your Account