पलासिया थाना क्षेत्र के विनोबा नगर में एक युवक पर चाकू और तलवार से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। युवक रात में घर से दूध लेकर आने का कहकर निकला था। घर से कुछ दूर रास्ते में तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया। उन्होंने विवाद करते हुए उस पर चाकू और तलवार से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हाे गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जानकारी में हमला रंजिश के कारण होना सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना विनोबा नगर की है। यहां रहने वाले संतोष उर्फ बबलू कैथवास पर गुरुवार रात काे हमला हुआ है। कैथवास घर से दूध लाने के लिए निकले थे। रास्ते में उन्हें सुनील, पप्पू कौशल और गुच्चा ने रोक लिया। कुछ देर बाद दाेनाें में गहमागहमी हाे गई और नौबत मारपीट तक जा पहुंची। इस पर बदमाशों ने चाकू और तलवार से कैथवास पर हमला कर दिया। बबलू के जमीन पर गिरते ही बदमाश उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बबलू को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।