घर से दूध लेने निकले युवक काे तीन बदमाशों ने घेरा, चाकू और तलवार से किया हमला

Posted By: Himmat Jaithwar
9/11/2020

पलासिया थाना क्षेत्र के विनोबा नगर में एक युवक पर चाकू और तलवार से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। युवक रात में घर से दूध लेकर आने का कहकर निकला था। घर से कुछ दूर रास्ते में तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया। उन्होंने विवाद करते हुए उस पर चाकू और तलवार से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हाे गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जानकारी में हमला रंजिश के कारण होना सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना विनोबा नगर की है। यहां रहने वाले संतोष उर्फ बबलू कैथवास पर गुरुवार रात काे हमला हुआ है। कैथवास घर से दूध लाने के लिए निकले थे। रास्ते में उन्हें सुनील, पप्पू कौशल और गुच्चा ने रोक लिया। कुछ देर बाद दाेनाें में गहमागहमी हाे गई और नौबत मारपीट तक जा पहुंची। इस पर बदमाशों ने चाकू और तलवार से कैथवास पर हमला कर दिया। बबलू के जमीन पर गिरते ही बदमाश उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बबलू को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।



Log In Your Account