रीवा में FIR दर्ज करवाने के लिए पुलिस को पैसे देने पड़ते हैं, हेड कांस्टेबल ₹15000 लेते गिरफ्तार

Posted By: Himmat Jaithwar
9/11/2020

भोपाल। मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। लोकायुक्त पुलिस ने जनेह थाने के हेड कांस्टेबल राजीव लोचन पांडे को ₹15000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई तब की गई जब एक व्यक्ति ने लोकायुक्त पुलिस से इसकी शिकायत की। स्वभाविक है जिन मामलों में शिकायत नहीं की गई और मामलों में कार्रवाई भी नहीं हुई परंतु रिश्वतखोरी हुई। 

हेड कांस्टेबल को रंगे हाथों पकड़ने के लिए डीएसपी लोकायुक्त पुलिस श्री प्रवीण सिंह परिहार सहित 16 लोगों की टीम तैनात की गई थी। डीएसपी परिहार ने बताया कि शिकायतकर्ता पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए गया था। हेड कांस्टेबल राजीव लोचन पांडे ने उससे ₹15000 की मांग की। लोकायुक्त पुलिस ने प्रारंभिक जांच में शिकायत को सही पाया। इसके बाद हेड कांस्टेबल को ट्रैप करने के लिए प्लानिंग की गई और रिश्वत की रकम का लेन देन होते हैं हेड कांस्टेबल का अरेस्ट कर लिया गया।



Log In Your Account