कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए एम्स में 100 बिस्तर का आईसीयू बनेगा। यहां सभी बेड पर वेंटिलेटर और मरीज के इलाज में काम आने वाली सभी जरूरी मशीनें उपलब्ध रहेंगी। इस आईसीयू के लिए केंद्र सरकार 100 वेंटिलेटर एम्स को उपलब्ध कराएगी। जबकि 15 अतिरिक्त वेंटिलेटर राज्य सरकार एम्स को देगी।
यह निर्णय गुरुवार को राजधानी के एम्स में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, एम्स डॉयरेक्टर डॉ. सरमन सिंह की मौजूदगी में हुई कोरोना की समीक्षा बैठक में हुआ। गौरतलब है कि राजधानी के कोविड अस्पतालों में आईसीयू के 90 प्रतिशत बेड फुल हो गए हैं।
समीक्षा बैठक में तय हुआ आज से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की होगी भर्ती
एम्स अफसरों ने बताया कि संस्थान में नया कोविड आईसीयू के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ की भर्ती नेशनल हेल्थ मिशन के तहत की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू होगी। मंत्री सारंग ने बताया कि एम्स में कोविड मरीजों के लिए 100 बेड का आईसीयू एक सप्ताह के भीतर शुरू करना तय किया है।
हमीदिया में शुरू होगा 20 बेड का आईसीयू
कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भी 20 बेड का नया आईसीयू बनेगा। यह आईसीयू हॉस्पिटल की नई निर्माणाधीन बिल्डिंग में बनेगा। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आईडी चौरसिया ने बताया कि कोविड मरीजों के लिए नया आईसीयू 25 सितंबर तक शुरू होगा। अभी अस्पताल में 40 बिस्तर का आईसीयू हैं। जो कोविड मरीजों से फुल हो चुका है।
esanjeevaniopd.in पोर्टल पर होगा रजिस्ट्रेशन
भोपाल सहित पूरे प्रदेश में सामान्य, सर्दी, खांसी, बुखार सहित दूसरी बीमारियों के मरीजाें का इलाज ई-संजीवनी पोर्टल से होगा। बीमार व्यक्ति अथवा उसके परिजनों को इलाज के लिए esanjeevaniopd.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पोर्टल पर रजिस्टर्ड मरीज से संबंधित बीमारी के विशेषज्ञ डॉक्टर वीडियो कॉल के मार्फत बात करेंगे। मरीज से बीमारी के संबंध में मिले इनपुट के आधार पर इलाज का पर्चा ऑनलाइन भेजेंगे।