भोपाल में पार्टी और घुमाने-फिराने का लालच देकर लत लगाते हैं; उन्हीं से दूसरी लड़कियों को शिकार बनाते, पार्टियां भी आयोजित करवाने लगे, 10 बड़े तस्कर सक्रिय

Posted By: Himmat Jaithwar
9/11/2020

भोपाल में अब स्कूल की नाबालिग छात्राओं से लेकर कॉलेज और जॉब करने वाली लड़कियां तक ड्रग तस्करों के निशाने पर हैं। ऐसे ही एक बड़े गैंग का क्राइम ब्रांच भोपाल ने शुक्रवार सुबह खुलासा कर दिया। पकड़े गए चार ड्रग तस्करों में इंदौर का मुख्य सप्लायर भी शामिल है। आरोपियों ने बताया कि वे स्कूल और कॉलेज की लड़कियों को फंसा कर उन्हें ड्रग्स का आदि बनाते हैं। इसके लिए अब इंदौर की तरह ही भोपाल में भी इस तरह की बड़ी पार्टियों को आयोजित किया जाने लगा है।

भोपाल के चटाईपुरा से आसिफ उल्ला और बुधवारा से सौरभ गुप्ता (नीले रंग की टीशर्ट में) को गिरफ्तार किया।
भोपाल के चटाईपुरा से आसिफ उल्ला और बुधवारा से सौरभ गुप्ता (नीले रंग की टीशर्ट में) को गिरफ्तार किया।

एएसपी क्राइम ब्रांच गोपाल धाकड़ के अनुसार भोपाल में लंबे समय से हुक्का लाउंज, बार, क्लब और पार्टियों में नाबालिग लड़कियों के होने की शिकायत मिल रही थी। इसमें बड़ी संख्या बाहर से पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं की निकली। पिछले दिनों टीटी नगर इलाके में भी इसी तरह की कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में नाबालिग छात्राएं मौके से मिली थी। क्राइम ब्रांच ने जब इस मामले की जांच शुरू की, तो अशोका गार्डन इलाके से कुछ लड़कियों के इसमें शामिल होने का पता चला। पूछताछ में जो खुलासा लड़कियों ने किया वह चौंकाने वाला था। उन्होंने बताया कि पहले वह उनके चंगुल में फंसी। उन्हें ड्रग्स लेने की आदत हो गई। उसके बाद इसी का फायदा उठाकर अब उनसे दूसरी लड़कियों को फंसाकर ड्रग्स सप्लाई करवाई जाती है।

आसिफ और सौरभ से क्राइम ब्रांच ने यह हथियार जब्त किए।
आसिफ और सौरभ से क्राइम ब्रांच ने यह हथियार जब्त किए।

घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा

क्राइम ब्रांच ने गुरुवार रात भोपाल के रचना नगर से इंदौर के आजाद नगर के रहने वाले 40 साल के रफीक पिता अब्दुल को भोपाल के बुधवारा में रहने वाले 31 साल के आमिर अली पिता प्यारे मियां को गिरफ्तार किया। रफीक इंदौर का ड्रग्स का सबसे बड़ा सप्लायर है। उसका एक साथी मौके से बच निकला। उसके पास से कट्‌टा और कारतूस भी मिले हैं। इधर आमिर अली के पास से भी हथियार और ड्रग्स पुलिस ने जब्त की। आमिर सीहोर में एक हत्या के मामले में जमानत पर चल रहा है। उसके खिलाफ तलैया पुलिस थाने में भी अड़ीबाजी के मामले दर्ज हैं।

यह लड़कियां रहती हैं निशाने पर

ड्रग तस्करों के निशाने पर दो तरह की लड़कियां रहती है। इसमें एक अमीर घराने की लड़कियां और दूसरी बाहर से आने वाली। अमीर घराने की लड़कियों से ड्रग्स के नाम पर पैसा निकलवाते हैं। जबकि दूसरे छोटे शहरों और गांवों से आने वाली लड़कियों को वह शहर की लाइफ स्टाइल के मोह में फंसा कर उनसे दूसरी लड़कियों को ड्रग्स लेने के लिए प्रेरित करने का काम करवाते हैं। लड़कियों को इसलिए फंसाया जाता है, क्योंकि इससे कॉलेज और स्कूल के लड़के आसानी से इसमें आ जाते हैं

सभी तरह का सूखा नशा मिल जाता है इनके पास

ड्रग्स को सूखा नशा भी कहा जाता है। यह सीधे नसों से होते हुए दिमाग तक पहुंचता है। क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े आरोपियों के पास ब्राउन शुगर, अफीम समेत सभी तरह के सूखे नशे की खेप और जानकारी मिली है। इन तस्करों के तार मध्य प्रदेश ही नहीं देश के अन्य राज्यों के तस्करों से भी जुड़े हुए हैं। भोपाल में मुख्य रूप से इंदौर से स्मैक और ड्रग्स सप्लाई होती है। अब क्राइम ब्रांच इन के सहारे प्रदेश में फैले नशे के जाल को तोड़ने की कोशिश में लग गई है। अब तक पूछताछ में करीब 10 बड़े तस्करों का पता क्राइम ब्रांच को चला है।

पुलिस को डराने अपने पास हथियार रखते हैं

क्राइम ब्रांच ने आमिर की निशानदेही पर चटाईपुरा से आसिफ उल्ला और बुधवारा से सौरभ गुप्ता को गिरफ्तार किया। इनके पास से कट्‌टा, कारतूस, चाकू और तलवारें मिली। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तस्करी के दौरान पकड़े जाने के डर से वह यह हथियार रखते हैं। वह इसका उपयोग भी कर लेते हैं। इसी कारण आमतौर पर थाना पुलिस उन पर हाथ नहीं डालती।



Log In Your Account