इंदौर। इंदौर में गुरुवार को कोरोना के अब तक के सर्वाधिक 326 नए मरीज मिले, जबकि 6 की मौत हो गई। संक्रमितों का आंकड़ा 16090 पर पहुंच गया। हालांकि सांवेर में उपचुनाव की होड़ में जुटे नेता आयोजनों से बाज नहीं आ रहे हैं, जबकि कोरोना की रफ्तार को देखते हुए संत से लेकर डॉक्टर और व्यापारी तक सभी ज्यादा सतर्क हो गए हैं। व्यापारिक संगठनों ने तय किया है कि सीतलामाता बाजार शाम 7 बजे तो सराफा 6 बजे बंद कर दिया जाएगा।
महू के व्यापारियों ने 12 सितंबर से दूध, सब्जी व मेडिकल छोड़कर शेष दुकानें तीन दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है। इधर, चातुर्मास कर रहे आचार्य विद्यासागर महाराज गुरुवार को तीर्थोदय धाम प्रतिभा स्थली रेवती रेंज से विहार कर ढाई किमी दूर एक फार्म हाउस पहुंच गए। दो उपसंघ भी बनाए गए। एक संघ में तीन महाराज का विहार छत्रपति नगर दिगंबर जैन मंदिर की ओर तो दूसरे उपसंघ ने विजयनगर विहार किया। कुछ दिनों पहले चातुर्मास स्थल पर करीब 50 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
शाम छह बजे बाद दुकान खुली मिली तो लगाएंगे पेनल्टी
सराफा में शुक्रवार से दुकानें सुबह 11 से शाम छह बजे तक ही खुलेंगी। इसके बाद दुकान खुली मिली तो एसो. कारोबारी पर अर्थदंड लगाएगा। संक्रमण बढ़ा तो शनिवार, रविवार को बंद कर सकते हैं। अहिल्या चेंबर को भी व्यापारियों ने रोज शाम छह-सात बजे और रविवार को बाजार बंद रखने का सुझाव दिया है।
डॉक्टरों की अपील- अभी सतर्कता बरतने की सबसे ज्यादा जरूरत
कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर के गई डॉक्टने अपने क्लीनिक बंद कर दिए हैं। कुछ ने खुलने का समय बदल दिया है। आईएमए ने अपील जारी कर लोगों से स्वैच्छिक बंद का आग्रह किया है। अध्यक्ष डॉ. सतीश जोशी का कहना है कि लोग स्वैच्छिक लॉकडाउन करें। अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलें।
कोरोना के कारनामे- पति एमटीएच में, पत्नी 5 दिन से बेटे के साथ कार में रह रहीं, 5 दिन बाद सूचना- अभी तो सैंपल ही नहीं गया
बड़वानी के किराना व्यापारी दुलीचंद राठौर (60) को सर्दी और सांस लेने में तकलीफ के बाद परिजन 5 सितंबर को जिला अस्पताल ले गए। कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेकर इंदौर रैफर कर दिया। पत्नी देवकुंवर व बेटा अमृत उन्हें एमटीएच ले आए। वे चौथी मंजिल पर भर्ती हैं। मां-बेटे बाहर कार में दिन गुजार रहे हैं। 6 सितंबर को बड़वानी से खबर मिली कि सैंपल रिजेक्ट हो गया है। यहां लिए सैंपल की पूछताछ करने पर रोज जवाब मिल रहा था, कल रिपोर्ट आएगी। गुरुवार को खबर मिली अभी तो सैंपल ही नहीं गया है। अब वे खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
साहू हत्याकांड के आराेपी पकड़ने गुजरात गए चार सिपाही पॉजिटिव
रमेश साहू हत्याकांड के आरोपी को पकड़ने के लिए गुजरात गई क्राइम ब्रांच की टीम के चार सिपाही कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वहीं चोइथराम सब्जी मंडी का एक व्यापारी पॉजिटिव आया है। उसकी दुकान सील कर दी गई है। हालांकि वह चार दिन पहले तक दुकान पर आ रहा था।