कॉलोनी में आने वाली अज्ञात महिलाओं पर नजर रखना, 15 थानों में 22 वारदातें हो चुकी हैं

Posted By: Himmat Jaithwar
9/10/2020

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जिसने भोपाल शहर की 15 थानों में 22 वारदातें की है। यह गिरोह सूने मकानों को टारगेट करता है। इस गैंग में दो महिलाएं शामिल हैं जो शहर भर में घूम-घूम कर सूने मकानों की रेकी करती थी। इस कार्रवाई के लिए भोपाल पुलिस निश्चित रूप से बधाई की बात रहे परंतु यह भी सच है कि इस गिरोह को जिंदगी भर के लिए जेल में नहीं रखा जा सकता। जब भी यह लोग बाहर आएंगे पूरी संभावना है कि फिर से वारदात शुरू कर देंगे। सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि यह भी नहीं पता कि केवल एक ही गिरोह एक्टिव था या और भी कई गैंग हैं। या फिर इसी गैंग में और भी सदस्य हैं जो स्वतंत्र घूम रहे हैं।

सीहोर से चोरी करने के लिए भोपाल आते थे

भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक विश्वसनीय मुखबिर की ओर से सूचना प्राप्त हुई कि सीहोर रोड बैरागढ स्थित पान की दुकान के पास दो व्यक्ति एक कमल सिंह और बंटी टकला है, जो चोरी का माल कम कीमत में बेचने के लिये खड़े हैं और ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इस सूचना पर थाना क्राइम ब्रांच की विशेष टीम गठित ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध लोगों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कमल सोनी उम्र 56 निवासी शास्त्री कालोनी आष्टा और बंटी सोनी उम्र 33 साल बताया। दोनों शास्त्री कालोनी आष्टा जिला सीहोर के रहने वाले थे।

सीहोर गैंग के 10 सदस्य गिरफ्तार

आरोपी कमल की निशानदेही पर दीपक सोनी, उम्र 27 साल निवासी शास्त्री कालोनी आष्टा और करण सोनी उम्र 24 साल निवास शास्त्री कालोनी आष्टा को पकड़ा गया। जब क्राइम ब्रांच ने कमल, बंटी, दीपक और करण सोनी से रिमांड लेकर पूछताछ की तो चोरी की कई वारदातों का खुलासा हुआ। इन चारों आरोपी की निशानदेही पर गैंग से जुड़े बाकी के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके नाम राहुल सोनी, राजेश परमार, राजा अनवर, निरकालिस पवार, निरंजना परमार और लैहरिया बाई है।

महिलाएं सुने घर का पता लगाती थी, चोरी के बाद सीहोर लौट जाते थे

सूने मकानों की रैकी गिरोह की महिला सदस्य निरंजना औऱ लहेरिया बाई द्वारा की जाती थी। इसके बाद सूने मकानों में रात के समय कार में सवार होकर घरों में लगे दरवाजों और खिड़कियों के लॉक तोड़कर वारदात को अंजाम दिया जाता था। शहर में हुई लूट की वारदातों के बारे में भी इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी शहर में वारदात करने के बाद वापस आष्टा भाग जाते थे।

भोपाल के 15 थानों में वारदात की, कचरा बीनने के बहाने महिलाएं आती थी

इस पारदी गैंग ने 22 चोरी की वारदातों को कुबूला है। यह वारदात शहर के 15 से ज्यादा थानों में की हैं।आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ उनके पास से लाखों का चोरी का माल बरामद किया गया है। गिरोह की महिला सदस्य कचरा बीनने के बहाने सूनसान मकानों की रैकी कर गिरोह को सूचना देती थी। गिरोह से चोरी का माल खरीदने वाले 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

भोपाल के इन इलाकों में चोरी की वारदात की गई

गिरोह ने थाना बागसेवनिया, मिसरोद, कटारहिल्स, गांधीनगर, खजूरीसडक, निशातपुरा, चूना भट्टी, कोलार, गौतम नगर, बैरसिया, ईंटखेडी थाना समेत 15 से ज्यादा क्षेत्रों में चोरी की वारदात करना कबूली है। आरोपियों से लगभग 165 ग्राम सोने के जेवर, 03 किलो 200 ग्राम चांदी के आभूषण 01 लाख 42 हजार नगदी और 05 लाख रूपये का वाहन बरामद किया है।



Log In Your Account