रिलायंस की एक और छलांग, 200 अरब डॉलर मार्केट कैप वाली पहली कंपनी

Posted By: Himmat Jaithwar
9/10/2020

एशिया से सबसे बड़े धनकुबेर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस 200 अरब डॉलर का मार्केट कैप हासिल करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। गुरुवार को शेयरों में आई जबरदस्त उछाल से कंपनी इस मुकाम पर पहुंचने में सफल रही।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 6 फीसदी से अधिक की छलांग के साथ 2,343.90 के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14,14,764.90 करोड़ रुपये यानी 192.85 अरब डॉलर पहुंच गया। साथ ही कंपनी के आंशिक चुकता शेयर भी करीब 8 फीसदी की तेजी के साथ 1,365 रुपये के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। इनका मार्केट कैप 57,815.36 करोड़ रुपये यानी 7.82 अरब डॉलर बैठता है। कुल मिलाकर कंपनी की मार्केट वैल्यू 200.68 अरब डॉलर पहुंच गई।

तेजी की वजह
अमेरिका की कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने बुधवार को रिलायंस की रीटेल कंपनी रिलायंस रीटेल वेंचर्स में 1 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी। इस खबर से कंपनी के शेयर को पंख लग गए और उन्होंने नया स्तर छू लिया। इस साल कंपनी के शेयरों में 47 फीसदी से अधिक तेजी आई है। पहले जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश के कारण कंपनी के शेयरों में यह तेजी आई थी।

जियो के बाद रिलायंस का जोर पर रीटेल कारोबार पर है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी अपने रीटेल बिजनस की होल्डिंग कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स में 15 फीसदी हिस्सेदारी प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर्स और सॉवरेन वेल्थ फंड्स को बेचना चाहती है। कंपनी का लक्ष्य इसके जरिए 60,000 से 63,000 करोड़ रुपये जुटाने का है।

सिल्वर लेक करेगी निवेश
प्राइवेट इक्विटी फंड सिल्वर लेक के रूप में रिलायंस रीटेल को पहला निवेशक मिल गया है। सिल्वर लेक ने रिलायंस रीटेल में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 7,500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। सिल्वर लेक ने रिलांयस की टेक कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में भी निवेश किया था। रिलायंस ने पिछले महीने फ्यूचर ग्रुप के रीटेल कारोबार का अधिग्रहण किया था। इससे रिलायंस रीटेल रेवेन्यू के हिसाब से अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 7 गुना बड़ी हो गई है। इससे कंपनी में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गई है।



Log In Your Account