मुरार में 40 मिनट तक उत्पात मचाने वाले सिरफिरे युवक आखिर पकड़े गए। पकड़े जाने पर इनसे जब यह हरकत करने की वजह पूछी गई तो बड़ा ही चौंकाने वाला जबाव दिया, बोले- कांच फोड़कर नुकसान करने में मजा आ रहा था, इसलिए एक के बाद एक कांच फोड़ते चले गए। पुलिस से युवकों ने कहा कि घटना के वक्त नशे में नहीं थे। हालांकि पुलिस को आशंका है कि ऐसी घटना नशे में ही की होगी। चारों आरोपियों की उम्र 18 से 20 साल के बीच है।
दरअसल, रविवार-सोमवार की रात मुरार के छह नंबर चौराहा, सात नंबर चौराहा, हक्सर कॉलोनी, सीपी कॉलोनी इलाके में चार सिरफिरों ने उत्पात मचाया। इन लोगों ने एक के बाद एक 11 गाड़ियों के कांच फोड़े। सोमवार को मुरार पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की थी। टीआई अजय पवार ने बताया कि इस घटना के बाद 23 सीसीटीवी कैमरों को पूरे दिन टीम ने खंगाला। रात के फुटेज भी मिले। इसके बाद इनकी पड़ताल शुरू की गई। एक जगह फुटेज में एक गाड़ी के नंबर स्पष्ट दिखे। इस क्लू के मिलने के बाद गाड़ी मालिक तक पहुंच गए और फिर कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई।
पकड़े गए दो युवक एसी के मैकेनिक, एक बीए का छात्र
पकड़े गए युवकों में नितिन (20) पुत्र अशोक जाटव निवासी गली नंबर-1, अंकित (20) पुत्र रिंकू पाल, दित्यांश (20) पुत्र कुलदीन सोनी निवासी गंगामाई संतर मुरार और रौनक (18) पुत्र विजय मौर्य निवासी तिकोनिया शामिल हैं। इनमें से दो एसी सुधारने वाले मैकेनिक हैं, जबकि रौनक बीए फर्स्ट ईयर का छात्र है। पकड़े जाने पर चारों ने बताया कि रात को घूमने निकले। सबसे पहले दिव्यांश ने पत्थर मारकर कार का कांच फोड़ा, फिर हमने कई गाड़ियों के कांच फोड़े।