चीनी कंपनी शाओमी के सब-ब्रांड पोको ने भारतीय बाजार में अपना नया लो बजट स्मार्टफोन पोको M2 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से इस स्मार्टफोन को लैस किया है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, क्वाड रियर कैमरा और बड़ी बैटरी मिलेगी। फोन को 2 रैम और स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।
पोको M2 की कीमत और उपलब्धता
वैरिएंट |
कीमत |
6GB + 64GB |
10,999 रुपए |
6GB + 128GB |
12,499 रुपए |
फोन को पिच ब्लैक, स्लेट ब्लू और ब्रिक रेड कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसकी पहली सेल 15 सितंबर को फ्लिपकार्ट पर 12PM पर होगी।
पोको M2 का स्पेसिफिकेशन
- फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI पर रन करता है। इसमें 6.53-इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है।
- इसमें मीडियाटेक हेलियो G80 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम का कॉम्बिनेशन दिया है। फोन को 64GB और 128GB के दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं।
- इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इनमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस सेंसर, 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, डुअल VoLTE सपोर्ट, 4G, ब्लूटूथ v5.0, IR ब्लास्टर, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर दिए हैं। इसमें 5000mAh की बैटरी 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी है।