भोपाल. अगले कुछ दिनों में मध्यप्रदेश की सियासत में गर्माहट आना तय है। विधानसभा की 27 सीटों पर 29 नवंबर से पहले उपचुनाव होंगे, जिसके मद्देनजर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया एक साथ 27 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार करेंगे। 9 से 20 सितंबर तक दोनों धुआंधार प्रचार प्रसार करेंगे और बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करेंगे। उपचुनाव वाली करीब 24 सीटों पर सिंधिया का प्रभाव रहा है कांग्रेस आरोप लगाती रही है कि शिवराज-सिंधिया की नहीं बनती ऐसे में शिवराज-महाराज के साथ जाने से पार्टी का प्रभाव बढ़ेगा महिलाओं, किसानों, श्रमिकों में शिवराज तो युवाओं में सिंधिया का प्रभाव है