27 मार्च शुक्रवार से दुपहिया और चार पहिया वाहन भी प्रतिबंधित

Posted By: Himmat Jaithwar
3/26/2020

लाकडाउन के चलते 27 मार्च शुक्रवार से रतलाम जिले में दुपहिया और चार पहिया वाहनों पर निकलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.ऐसा लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से किया गया है.

एसपी गौरव तिवारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोनावायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिन का लाकडाउन किया गया है .लेकिन देखने में आ रहा है कि इसके बावजूद भी कई लोग दुपहिया और चार पहिया वाहनों पर आवश्यक सामान लेने के नाम पर घूम रहे हैं. लाकडाउन में ढील की अवधि के दौरान एक घर से सिर्फ एक व्यक्ति को सामान खरीदने की छूट है ,लेकिन इसके बाद भी दो से तीन लोग दोपहिया और चार पहिया वाहनों में सवार होकर निकल रहे हैं ,जिससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है . वहीं यह भी देखने में आ रहा है कि कई लोग अपने क्षेत्र को छोड़कर सामान खरीदने के लिए वाहनों पर सवार होकर दूसरे क्षेत्र में जा रहे हैं .इन सब बातों को देखते हुए आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से जिला और पुलिस प्रशासन ने 27 मार्च शुक्रवार से जिले में ढील की अवधि के दौरान भी दुपहिया और चार पहिया वाहनों पर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया है. शुक्रवार से सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक ढील की अवधि के दौरान आमजन खरीदारी के लिए पैदल निकल सकेंगे.प्रशासन द्वारा सभी क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा रही है .आमजन को अपने क्षेत्र से ही अथवा अपने आसपास स्थित दुकानों से ही सभी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करनी होगी.वहीं जिला प्रशासन ने यह भी अपील की है कि जहां तक हो आमजन घर पहुंच सेवा का लाभ लें.इसके लिए पूर्व में प्रशासन ने किराना एवं दवाई दुकानों के नंबर भी जारी किए हैं.

सिर्फ सरकारी वाहनों एवं वॉलिंटियर्स , मरीजों को छूट

एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि सिर्फ ड्यूटी पर लगे सरकारी वाहन और प्रशासन द्वारा निर्धारित वॉलिंटियर्स और मरीजों को लेकर जाने वालों को वाहनों के उपयोग की छूट रहेगी.इसके अलावा सभी तरह के दुपहिया और चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.



Log In Your Account