सिंगरौली। NCL जयंत परियोजना के डिप्टी मैनेजर श्री राधा मोहन का शव आवासीय परिसर में स्थित एक नाली के पास पड़ा हुआ मिला। रविवार सुबह अचानक हुए इस घटनाक्रम ने पूरे इलाके में चिंता की स्थिति निर्मित कर दी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है परंतु स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सिंगरौली में पिछले कुछ दिनों से लगातार इसी तरह की संदिग्ध मृत्यु के मामले सामने आ रहे हैं। खड़िया की सी-टाइप कालोनी मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने राधा मोहन का शव दिखा एनसीएल जयंत परियोजना के भू राजस्व अधिकारी कार्मिक का आवास खड़िया के ही सी-टाइप कालोनी में है। रविवार की सुबह लोग बाहर निकले तो परिसर के पास नाली के करीब शव को देखकर उनकी पहचान एनसीएल जयंत परियोजना के ही भू राजस्व अधिकारी कार्मिक राधा मोहन के रूप में की। रोहतास, बिहार के रहने वाले थे श्री राधा मोहन, शनिवार तक सब ठीक था सहकर्मियों के अनुसार वह शनिवार को नियत समय पर ही ड्यूटी से घर गये थे। रविवार की सुबह उनका शव आवास के बगल स्थित एक नाली में मिलने के बाद लोगों में तरह तरह की चर्चा है। बिहार जिले में रोहतास के वह मूल निवासी थे। इनकी पत्नी और दो बच्चे आवास में मौजूद थे। पुलिस शव का पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण हेतु दुद्धी भेज कर फिलहाल मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।