छह माह की गर्भवती पत्नी काे डीएलएड की परीक्षा दिलाने झारखंड से ग्वालियर 1176 किलोमीटर का सफर स्कूटी पर तय करने वाले धनंजय काे अडानी फाउंडेशन की चेयरपसर्न डाॅ. स्वीटी अड़ानी ने वापसी के लिए हवाई जहाज का टिकट भिजवाया है।
उन्हाेंने धनंजय और उनकी पत्नी सोनी हेम्बरम के लिए ग्वालियर से झारखंड तक की यात्रा के लिए हवाई जहाज के टिकट भेज दिए हैं। हवाई यात्रा के टिकट मिलने से धनंजय और सोनी अभिभूत हैं। उनका कहना है कि देश के हर ऐसे जरूरतमंद को मदद मिलना चाहिए जो कुछ करना चाहता है।
ग्वालियर से सीधे झारखंड तक हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण फाउंडेशन ने धनंजय और उनकी पत्नी के 16 सितंबर के टिकट कराए गए हैं। दंपती ग्वालियर से वाया हैदराबाद होते हुए रांची पहुंचेंगे। वहां से उन्हें बस से उन्हें गोड्डा तक पहुंचाया जाएगा। सोनी की स्कूटी काे भी रांची पहुंचाने की जिम्मेदारी अडानी ग्रुप ने ली है। उल्लेखनीय है कि गाेड्डा झारखंड की साेनी हेम्बरम यहां पद्मा हायर सेकंडरी स्कूल के परीक्षा केंद्र पर डीएलएड की परीक्षा दे रहीं हैं।