भोपाल में सुबह 10 बजे से पेपर; 9 बजे बुला लिया, प्रवेश नहीं दिया, छात्र सड़क किनारे और दुकानों के बाहर बैठने को मजबूर हुए

Posted By: Himmat Jaithwar
9/6/2020

एनडीए और एनए (फर्स्ट और सेकंड) परीक्षा-2020 भोपाल में 55 केंद्रों पर रविवार को शुरू हो गई। छात्रों को पेपर शुरू होने के एक घंटे पहले 9 बजे उपस्थित होना अनिवार्य किया गया, लेकिन सवा 9 बजे तक छात्रों को सेंटर में प्रवेश नहीं दिया गया। ऐसे में परीक्षा देने पहुंचे छात्र और उनके परिजन सड़क और दुकानों के बाहर बैठने पर मजबूर हुए। यह स्थिति जहांगीराबाद स्थित सेंटर की थी।

भोपाल के जहांगीराबाद स्थित सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचे छात्र धूप से बचने के लिए इस तरह दुकानों के बाहर खड़े नजर आए।
भोपाल के जहांगीराबाद स्थित सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचे छात्र धूप से बचने के लिए इस तरह दुकानों के बाहर खड़े नजर आए।

छात्रों के कैंपस में प्रवेश नहीं करने के पीछे तर्क कोरोना से बचाव करने का दिया गया है। कैंपस के बाहर किसी तरह की सुविधा नहीं मिलने के कारण ज्यादा परेशानी हुई। परीक्षा में शामिल होने आए छात्रों और परिजनों ने बताया कि अब तक प्रवेश नहीं दिया गया है। परीक्षा देने पहुंचे ऋषभ के पिता ने बताया कि अभी प्रवेश नहीं दिया है। कह रहे हैं कि अंदर से जब आदेश आएगा, तब प्रवेश देंगे। इसी तरह अन्य छात्र भी प्रवेश मिलने का इंतजार करते नजर आए।

कैंपस के बाहर किसी तरह की व्यवस्था नहीं होने के कारण छात्र इस तरह सड़क किनारे बैठने को मजबूर हुए।
कैंपस के बाहर किसी तरह की व्यवस्था नहीं होने के कारण छात्र इस तरह सड़क किनारे बैठने को मजबूर हुए।

भोपाल में 55 केंद्रों पर परीक्षा हो रही

भोपाल में परीक्षा 55 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को ई-प्रवेश पत्र में आवंटित केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य था। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक ही शामिल होने की अनुमति रही। परीक्षार्थियों को ई-प्रवेश पत्र के साथ स्वयं का एक फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य किया गया। बिना मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, पेजर आदि परीक्षार्थियों को नहीं ले जाने दिया। मास्क लगाने के साथ ही 50 मिली की पारदर्शी बोतल वाले सैनिटाइजर साथ ले जाने की अनुमति रही।

सेंटर में प्रवेश का इंतजार करते छात्र।
सेंटर में प्रवेश का इंतजार करते छात्र।

418 एनडीए के चुने जाएंगे

यूपीएससी द्वारा इसे साल में दो बार आयोजित किया जाता है। जानकारी के अनुसार परीक्षा से करीब 8500 विद्यार्थियों का चयन होगा। इसमें से 418 विद्यार्थी एनडीए के लिए चुने जाएंगे।



Log In Your Account