इंदौर से उज्जैन आ रही बस यात्रियों के अभाव में सांवेर से लौटी, उज्जैन में भी यात्री नहीं मिले

Posted By: Himmat Jaithwar
9/6/2020

उज्जैन। शनिवार को उम्मीद थी कि इंदौर से उज्जैन तक कुछ बसें चलेंगी और यहां से भी कुछ बसें अन्य शहरों को जाएंगी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। वजह रही कि बस संचालकों को यात्री ही नहीं मिले। ऐसे में अब संचालकों का मानना है कि अभी हालात बसें चलाने लायक नहीं हैं।
मप्र बस ऑनर्स एसोसिएशन के इंदौर संभाग प्रभारी शिव सिंह गौड़ ने बताया कि इंदौर से एक बस उज्जैन के लिए चली थी लेकिन यात्री नहीं मिले। ऐसे में वह सांवेर से रिटर्न हो गई। इंदौर से एक बस कुक्षी के लिए चली तो उसमें केवल दस यात्री ही बैठे थे। यात्री आएंगे तो ही बसें चल पाएंगी। इधर एसोसिएशन के उज्जैन संभाग प्रभारी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि उज्जैन के भी एक संचालक ने बस चालू की थी लेकिन यात्री नहीं मिले। ऐसे में फिर बस खड़ी कर दी। जब तक यात्री नहीं आएंगे बसें चलाना मुश्किल रहेगा। मप्र के अलावा कोरोना महामारी के इस दौर में अन्य प्रांत जहां पर बसें चालू करने की कोशिश की गई थी वहां भी यात्रियों के अभाव में बसें बंद करना पड़ी हैं।

देर शाम को उज्जैन से दो-तीन बसें इंदौर रवाना हुई
देर शाम को उज्जैन से दो-तीन बसें इंदौर रवाना हुई लेकिन सवारी कम थी। बावजूद संचालक ने इसलिए बसों को चलवाया ताकि यात्रियों को पता चले कि बस शुरू हो है। संचालकों ने उम्मीद जताई कि कुछ दिनों की परेशानियां सामान्य होने लगेगी।



Log In Your Account