कोरोना मरीजों से इलाज की दर तय किए जाने के बाद भी अस्पतालों द्वारा की जा रही मनमानी वसूली के मामले सामने आ रहे हैं। निहालपुर मुंडी के चंद्रप्रकाश परांजपे 28 अगस्त से एपल अस्पताल में भर्ती हैं। डॉ. एमके शर्मा का विजिट चार्ज 33,934 रुपए बिल में जोड़ा गया है, लेकिन डॉ. शर्मा कोविड फ्लोर तक भी नहीं गए हैं। उन्होंने खुद ये बात स्वीकार भी की।
अतिरिक्त पैसा तो दूर वेतन भी अटका
निजी अस्पताल नर्स, स्टाफ व डॉक्टर्स को महीने में 14 दिन काम, 14 दिन क्वारेंटाइन रहने के लिए वेतन के अलावा 12500 रुपए अतिरिक्त देने का वादा भी नहीं निभाया। एपल हॉस्पिटल में 50 से ज्यादा कर्मचारियों को दो महीने से वेतन ही नहीं मिला है।
आदेश पर अमल में लगेंगे 3 से 4 दिन
अस्पताल संचालकों का कहना है कि कलेक्टर की गाइडलाइन को लागू करने में तीन से चार दिन लगेंगे। एपल हॉस्पिटल ने नई दर शनिवार से लागू कर दी है। विशेष, सीएचएल, अपोलो और मेदांता ने तीन दिन में शुरू करने का कहा है। शैल्बी में सॉफ्टवेयर बदल रहे हैं।