भोपाल। राजधानी में शनिवार को 229 नए कोरोना मरीज मिले, जबकि सात मरीजों ने दम तोड़ दिया। इनमें चार मृतक दूसरे शहरों के हैं। वहीं, प्रदेश में लगातार तीसरे दिन 1600 से ज्यादा नए संक्रमित सामने आए हैं। यदि संक्रमण की रफ्तार ऐसी ही रही तो इस माह के आखिर तक प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार हो जाएगा। अगस्त में 32 हजार नए केस मिले थे। अभी कुल संक्रमित 71880 हैं। जबकि एक्टिव मरीज 15688 हो गए हैं। रिकवरी रेट 76.02% तो पॉजिटिविटी रेट 6.4 प्रतिशत है।
होम आइसोलेशन में रह रहा बुजुर्ग मौत के बाद पॉजिटिव मिला
भोपाल में शनिवार को संक्रमण से जान गंवाने वाले पांच मरीजों में से चार दूसरे शहरों के हैं। वहींं नेहरू नगर में होम आईसोलेशन में रह रहे एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की घर पर ही मौत हो गई। कोविड कंट्रोल रूम के अफसरों के मुताबिक बुजुर्ग दो साल से पार्किंसन बीमारी से पीड़ित थे। उनकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरा परिवार होम आइसोलेशन में था। शुक्रवार को बुजुर्ग की घर पर ही मौत हो गई। शव की कोरोना जांच हुई तो वह पॉजिटिव निकला।
शराब दुकानें अब रात 11:30 बजे तक खुलेंगी
आबकारी आयुक्त राजीव चंद्र ने सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर कहा है कि प्रदेश में अब शराब दुकानें रात 11:30 बजे तक खुलेंगी। जबकि बार रात 12 बजे तक खुलेंगे। यहां शराब 11:30 बजे तक ही बिकेगी।