कोरोना मरीजों को भर्ती नहीं करने वाले 8 अस्पतालों को नोटिस जारी; 28 अस्पताल चिह्नित, पांच ने एक भी मरीज भर्ती नहीं किया

Posted By: Himmat Jaithwar
9/6/2020

कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 28 अस्पताल चिह्नित हैं, लेकिन पांच अस्पतालों ने एक भी मरीज को भर्ती नहीं किया। तीन ने नाममात्र के मरीज भर्ती किए। इनमें वर्मा यूनियन हॉस्पिटल, गीता भवन हॉस्पिटल, गुर्जर हॉस्पिटल, शकुंतला देवी हॉस्पिटल, एसएनजी, रॉबर्ट नर्सिंग होम, यूरेका, एसएमएस एनर्जी और क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल शामिल हैं। इन्हें नोटिस देकर तीन दिन में जवाब मांगा गया है।

उद्योगपति प्रदीप कासलीवाल का कोराना से निधन
शहर के कई धार्मिक व सामाजिक संगठनों में रहे समाजसेवी, उद्योगपति प्रदीप कासलीवाल (72) का शनिवार को निधन हो गया। एक महीने पहले कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें विशेष अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे कोरोना से उबर रहे थे, लेकिन शाम को उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनका निधन हो गया।

प्रमुख सचिव समेत 2 टीआई भी कोरोना संक्रमित हुए
मल्हारगंज थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर, रावजी बाजार थाना प्रभारी सविता चौधरी और भंवरकुआं थाने के एसआई जयेंद्र शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अब तक आठ थाना प्रभारियों सहित 70 से ज्यादा पुलिसकर्मी पॉजिटिव आ चुके हैं। उधर, प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को कोरोना संक्रमण के बाद अरबिंदो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। यहां उन्हें प्लाज्मा थैरेपी दी गई।



Log In Your Account