भोपाल में पोलियो से बच्ची की मौत, स्वास्थ्य विभाग में खलबली

Posted By: Himmat Jaithwar
9/5/2020

भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल में शाहपुरा की रहने वाली एक 11 साल की बच्ची की पोलियो से शनिवार सुबह जेपी अस्पताल में मौत हो गई। उसे बचपन से ही पोलियो था। शुक्रवार देर रात उसकी तबियत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया

शाहपुरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर, मामले की जानकारी के बाद प्रशासन भी हरकत में आया है। पोलियो से बच्ची की मौत की सूचना लगते ही स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है। शाहपुरा थाना प्रभारी सीपी पटेल ने बताया कि शाहपुरा की रहने वाली लक्ष्मी चौहान 11 साल की थी। रात में जेपी अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक बच्ची की मौत हुई है। 

अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने जानकारी दी कि उसे बचपन से ही पोलियो था और वह कमजोर होने के कारण बीमार रहती थी। इधर, पोलियो से एक बच्ची की मौत होने की जानकारी सामने आने के बाद कलेक्टर अविनाश लावनिया ने डॉक्टरों की एक टीम को जांच में लगाया है।



Log In Your Account