सांची विधानसभा में उपचुनाव को लेकर सक्रियता बढ़ गई है। विधानसभा में आने वाले पग्नेश्वर और गैरतगंज क्षेत्र में शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अलग-अलग सभाएं कीं।
खराब फसलों को भी देखा। उन्होंने कहा कि पैसों की कमी का रोना रोने नहीं आया, ईमानदारी से बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दिलाऊंगा। सीएम का हेलिकॉप्टर तय समय से सवा घंटे की देरी से दोपहर 12.50 पर ढकना-चपना गांव में उतरा। फिर 20 गाड़ियों का काफिला पग्नेश्वर के लिए रवाना हुआ। रास्ते में आने वाले मेढ़की गांव के पास बड़ी संख्या में खड़े किसानों को देखकर सीएम ने गाड़ी रुकवा दी।
मेढ़की व तिजालपुर पंचायत के किसानों ने उन्हें बताया कि खरीफ 2018-19 की प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि उन्हें नहीं मिली है। जबकि उन्होंने प्रीमियम भी जमा कराया, खरीफ की फसलें भी खराब हुईं।
पग्नेश्वर स्कूल में हुई सभा में बोले - ईमानदारी से बंटेगा किसानों को मुआवजा, फसल बीमा भी
भ्रमण के बाद पग्नेश्वर स्कूल के परिसर में सभा रखी गई। इस सभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमने बाढ़ से 13000 लोगों को बचाया है। जिला प्रशासन ने भी अच्छा काम किया है। बेतवा में 1973 के बाद ऐसी बाढ़ देखने को मिली।
उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि फसलें खराब हुई हैं। हम नुकसान की भरपाई करेंगे। ईमानदारी से सर्वे किया जाएगा। पंचायत में सूची रखी जाएंगी। धान सोयाबीन सब खराब हुआ है। मैं पैसे की कमी का रोना-रोने नहीं आया हूं। पैसे कहीं से भी लाऊं लेकिन राहत राशि दी जाएगी। डॉ. गौरीशंकर शेजवार बोले कि मुख्यमंत्री बाढ़ को लेकर हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। खेत-खेत जा रहे हैं।
रात-रात भर जागकर बाढ़ की समीक्षा करते रहे हैं। इस दौरान पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार, सिलवानी विधायक रामपालसिंह राजपूत, मुदित शेजवार, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार, जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और एसपी मोनिका शुक्ला साथ में रहीं।
दुःख की हर घड़ी से किसानों को उबारेगी शिवराज सरकार
गैरतगंज | प्राकृतिक आपदा के चलते अन्नदाता किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। किसानों की इस दुःख की घड़ी में किसान अपने आपको अकेला न समझे। सरकार, किसानों को हर मुसीबत से उबारेगी।
हमने कांग्रेस सरकार में बंद की गई सभी योजनाओं को जनता के हित में फिर से शुरू किया है। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गैरतगंज में आयोजित सभा में किसानों को कही।
मुख्यमंत्री के साथ सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश किरार एवं भाजपा नेता मुदित शेजवार सहित कई प्रमुख नेता मंच पर मौजूद रहे।
उन्होंने यहां खेतों पर जाकर बाढ़ और अधिक बारिश से खराब हुई फसलों को देखा। उन्होंने कृषि उपज मंडी मैदान पर किसानों के बीच पहुंचकर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने खुद खेतों पर जाकर फसलों की बर्बादी देखी है।
कई जगह रूके मुख्यमंत्री : मुख्यमंत्री का काफिला थोड़ी दूरी पर चला, फिर उन्होंने पग्नेश्वर से पहले बनी पुलिया के पास गाड़ी से उतरकर सड़क में हुए कटाव को भी देखा। इस दौरान मुख्यमंत्री रैलिंग फांदकर वापस आए। यहां से फिर काफिला पग्नेश्वर गांव के अंदर से निकलता हुआ धोबाखेड़ी, धनिया खेड़ी, ताजपुर सूर पहुंचा।