तीन साल से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं का सब्र शुक्रवार को जवाब दे गया। रोशनपुरा चौराहे पर 2000 से ज्यादा बेरोजगारों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने सीएम हाउस की ओर बढ़े ताे पुलिस ने वहीं रोक लिया। यहां पहले से बैरिकेडिंग थी। प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए। उन्हें हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया। कुछ युवाओं को चोटें भी आई हैं। पुलिस की कार्रवाई से नाराज युवाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की-”भर्ती दो या अर्थी दो’।
भोपाल समेत इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, भिंड, मुरैना, रीवा आदि से आए बेरोजगार टीटी नगर, न्यू मार्केट, रोशनपुरा इलाके में अलग-अलग टोलियाें में सुबह 9 बजे से जमा होना शुरू हो गए थे। टीटी नगर थाना पुलिस ने 44 युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर धारा 143, 188, 341 के तहत प्रकरण दर्ज किया। हालांकि शाम तक सभी काे रिहा कर दिया गया।
पुलिस भर्ती को लेकर युवाओं की मुख्य मांगें...
- वर्दीधारी पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा बढ़ाकर 37 वर्ष की जाए।
- आरक्षक के लिए 15 हजार पदों पर भर्ती निकाली जाए।
- सब इंस्पेक्टर के लिए 1500 पदों पर भर्ती निकाली जाए।
- परीक्षा पीईबी के माध्यम से कराई जाए।
इन उम्मीदवारों ने नियुक्ति देने की मांग की...
प्रदर्शन में शिक्षक भर्ती के लिए चयनित, शिक्षक भर्ती के लिए पदों की मांग करने वाले, पटवारी भर्ती के लिए वेटिंग में इंतजार कर रहे उम्मीदवार,सहकारिता विभाग के जूनियर सेल्समैन के लिए चयनित उम्मीदवार भी जल्द नियुक्ति की मांग के साथ शामिल हुए।
हम न पक्ष से हैं, न विपक्ष से... बेरोजगार हैं, बस रोजगार चाहिए
बेरोजगार युवा दिनेश चौहान ने कहा कि अब तक कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिम्मेदाराें तक अपनी मांग पहुंचा रहे थे। ज्ञापन भी दिए। लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इसलिए रोशनपुरा पर जुटकर सीएम से मिलने जा रहे थे। पुलिस ने बैरिकेडिंग की। वे सीएम से मिलकर वापस चले जाते। लेकिन जल्द ही मांगे पूरी नहीं होती है तो बार-बार आंदोलन करेंगे।
प्रदर्शन में शामिल युवतियों से भी हुई झूमाझटकी