इंदौर। राऊ थानाक्षेत्र में पति की उंगलियों में सफेद दाग देख पत्नी ने अच्छे डॉक्टर से इलाज करवाने को कहा, तो पति ने गुस्से में आकर उसे बेरहमी से पीट दिया। महिला की मां ने आरोपी दामाद पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
संजय नगर की रुकमाबाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दामाद तूफान सिंह का घर उसके घर के करीब ही है। दामाद की उंगलियों में सफेद दाग हैं। बेटी ने अच्छे डॉक्टर से इलाज कराने को कहा, तो उसे यह काफी नागवार गुजरा। उसने दरवाजा बंद कर उसकी बेटी को पीटा। यहां तक कि मूसल से उसके सिर पर हमला कर दिया। लोगों ने घर का दरवाजा तोड़कर उसे बचाया।