कार्यकर्ता ही BJP की रीढ़ की हड्डी हैं, ग्वालियर-चंबल में लहराएंगे जीत का परचम: सिंधिया

Posted By: Himmat Jaithwar
9/4/2020

ग्वालियर: भाजपा के राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह शुक्रवार को अपने दौरे के दूसरे दिन बीजेपी के संभागीय कार्यालय मुखर्जी भवन पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी के संगठन महामंत्री आशुतोष तिवारी के साथ बंद कमरे में मुलाकात की. दोनों के बीच प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक हालात और आने वाले दिनों में होने वाले उपचुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा हुई.

''भाजपा का परचम लहाराने के लिए सभी कार्यकर्ता डटकर करें काम''  
मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि हर चुनाव को गंभीरता से लेना हमारा दायित्व है. कार्यकर्ता ही भाजपा की रीढ़ की हड्डी हैं. सब का मान-सम्मान बनाए रखना हमारा काम है. हर एक कार्यकर्ता और नेता को जमीन पर डटकर काम करना है ताकि भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल पर बोलते हुए सिंधिया ने कहा कि 5 महीने का उनका कार्यकाल शानदार रहा है.

उपचुनाव में पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग में भाजपा का परचम लहराएंगे
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ''मुख्यमंत्री ने जिस तरीके से जनता के प्रति एक लगाव-श्रद्धा के साथ कार्य किया है वह शानदार है. चाहे कोरोना से निबटने का काम हो या वर्तमान में बाढ़ आपदा हो, चाहे एक-एक विधानसभा में विकास और प्रगति का कार्य हो, इन 5 महीनों में मुख्यमंत्री ने बहुत अच्छा कार्य किया है. इन सभी बातों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और इस संभाग और पूरे देश में बीजेपी का परचम लहराने का काम करेंगे.''

''जब कांग्रेस के पास कहने को कुछ नहीं होता तो वह कांपने लगती है''
कांग्रेस की ओर से भाजपा के सदस्यता अभियान में फर्जीवाड़े के आरोपों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ''जब कांग्रेस के पास कहने को कुछ नहीं होता है तो वह कांपने लगती है. सदस्यता लेने वाले एक-एक व्यक्ति का डेटा बीजेपी अध्यक्ष के पास है. भाजपा की चिंता छोड़ कांग्रेस को जनता के बीच खोया हुआ विश्वास हासिल करने का प्रयास करना चाहिए.'' उपचुनाव में 25 सीटों पर भाजपा की जमानत जब्त होने वाली कांग्रेस की टिप्पणी पर सिंधिया ने कहा, ''कांग्रेस अब राजनीतिक दल नहीं रही बल्कि ज्योतिषी बन गई है.''



Log In Your Account