भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर युवा बेरोजगार संघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे लड़के-लड़कियों को पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ दिया. बेरोजगार के खिलाफ विरोध कर रहे युवा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठ गए थे. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी कुछ देर के लिए मौके पर पहुंचे थे. करीब हजार से ज्यादा युवाओं ने राजधानी में चक्का जाम कर दिया. ये लोग राज्य सरकार से रोजगार देने की मांग कर रहे थे. कोरोना संकट के बीच इस विरोध प्रदर्शन के लिए युवाओं ने प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए इनको रोशनपुरा चौराहे से खेदड़ दिया और करीब 50 से अधिक लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी. टीटी नगर सीएसपी उमेश तिवारी के मुताबिक भोपाल में कोरोना का प्रकोप है. प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं ली गई थी, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया. मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने प्रशासन पर लाठीचार्ज कर युवाओं को घायल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि युवा शांतिपूर्ण ठंग से प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने वाले थे. पुलिस प्रशासन ने उनपर लाठी चलाई. हम लोग भी इस प्रदर्शन में शामिल होने वाले थे लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
टीटी नगर सीएसपी उमेश तिवारी के मुताबिक भोपाल में कोरोना का प्रकोप है. प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं ली गई थी, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया. मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने प्रशासन पर लाठीचार्ज कर युवाओं को घायल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि युवा शांतिपूर्ण ठंग से प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने वाले थे. पुलिस प्रशासन ने उनपर लाठी चलाई. हम लोग भी इस प्रदर्शन में शामिल होने वाले थे लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.