भोपाल। बादलों के तीन दल मध्य प्रदेश के 3 संभागों की तरफ बढ़ रहे हैं। ठंडी हवाओं और बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हो चुका है। बादलों का दल उज्जैन, ग्वालियर, रतलाम, मलाजखंड, जबलपुर, धार, इंदौर और भोपाल के आसमान में पहुंच चुका है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि शुक्रवार को तीनों संभागों के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
ग्वालियर, सागर और रीवा संभाग के इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञानियों ने शुक्रवार को ग्वालियर, सागर, रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी मप्र पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है।
उत्तरी छत्तीसगढ़ पर भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात
मानसून द्रोणिका (ट्रफ) शिवपुरी, सीधी से होकर गुजर रही है। उत्तरी छत्तीसगढ़ पर भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इन तीन सिस्टम के प्रभाव से बरसात का दौर शुरू हो गया है। उत्तर-पश्चिमी मप्र पर बना सिस्टम दक्षिण-पश्चिम उप्र की तरफ खिसक रहा है।
राजधानी सहित पूरे प्रदेश में बरसात होने की संभावना
शुक्रवार को इन सिस्टम के प्रभाव से राजधानी सहित पूरे प्रदेश में बरसात होने की संभावना है। इस दौरान ग्वालियर, सागर, रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने के भी आसार हैं।