विमान में स्थापित कर गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिए केथन डैम पर पहुंचे

Posted By: Himmat Jaithwar
9/3/2020

विदिशा। गणेश की अथाई स्थित प्राचीन गणेश मंदिर समिति द्वारा मंगलवार को देर रात में भगवान गणेश की प्रतिमा का चल समारोह निकाला। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस बार गणेशोत्सव के दौरान कहीं भी सार्वजनिक तौर पर प्रतिमा की स्थापना नहीं की गई थी। अथाई स्थित प्राचीन मंदिर पर भी यह आयोजन व्यापक न होते हुए बेहद संक्षिप्त रहा। समिति द्वारा प्राचीन प्रतिमा के समक्ष ही गजानन और रिद्धि-सिद्धि की प्रतिमा स्थापित की गई थी। हर साल की तुलना में इन प्रतिमाओं का आकार बेहद छोटा था। समिति द्वारा हर साल अनंत चतुर्दशी पर विशाल चल समारोह भी निकाला जाता है। इस बार चल समारोह नहीं निकालते हुए समिति ने सिर्फ भगवान गणेश का विमान ही निकाला। मंदिर में स्थापित की गई प्रतिमाओं को विमान में स्थापित किया गया था। समिति के सदस्य और श्रद्धालु इस विमान को लेकर ही मुख्य बाजार से होते हुए मध्य रात्रि में केथन डैम के घाट पर पहुंचे। यहां पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा के उपरांत गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य एवं पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के साथ ही अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।



Log In Your Account