रतलाम(तेज़ इंडिया)। प्रदेश में भाजपा सरकार के मुख्यमंञी शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंञी कमलनाथ की तर्ज पर गुंडे- मवालियों पर कार्रवाई के लिए योजना बनाई और वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को पेहलवान बनाने के निर्देश दिए।
इन निर्देश का पालन करने के लिए या यू कहे कि खुद की गिरती साख बचाने और तबादले की लटकती तलवार का मुंह मोड़ने के लिए शहर की माणकचौक पुलिस को बुधवार रात घांस बाजार निवासी राकेश सकलेचा के घर भेजा गया। इस पुलिस को शंका थी कि घर में बैठ कर राकेश सकलेचा सट्टा कर रहे हैं। पुलिस ने कुछ समय घर को खंगाला यहा रहने वाले बुजुर्ग लोगो व परिजनों को परेशान किया और खाली हाथ लौट आई।
उधर राकेश सकलेचा एक धार्मिक यात्रा से लौट रहे थे और उन्होने रास्ते से ही एक वीडियों जारी किया है।
इधर माणकचौक थाने के प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई थी मगर कुछ नही मिला। माणकचौक पुलिस के अनुसार राकेश सकलेचा पर कुछ प्रकरण दर्ज हैं। मगर सकलेचा का कहना है कि सभी प्रकरणों का निराकरण न्यायालय से हो चुका है। पुलिस अधिकारी सरकार के सामने अपने नम्बर बढ़ाने के लिए झूठी धरपकड़ कर रहे हैं।
सकलेचा के घर पुलिस की घुसपैठ के बाद तमाम सराफा व्यवसायी भी सकलेचा के निवास के बाहर पहुच गए थे और उन्होने इस फर्जी कार्रवाई की निंदा की है।