भोपाल। भोपाल रेल मंडल में प्राइवेट ट्रेन चलाने की तैयारियां शुरू हो गई है। सूत्रों का कहना है कि भोपाल रेल मंडल की पहली प्राइवेट ट्रेन भोपाल और पुणे के बीच चलाई जाएगी। इसके बाद भोपाल राजकोट और भोपाल से आनंद विहार के लिए प्राइवेट ट्रेन चलाई जाएगी। इन तीनों रूट का चयन इसलिए किया गया ताकि यात्रियों की तरफ से प्राइवेट ट्रेन संचालन को समर्थन मिल सके। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक देश के अलग-अलग जोन व मंडलों से होकर प्रावइेट ट्रेन चलाने की योजना है। इसके तहत सभी मंडलों से होकर गुजरने वाले लंबे रेल मार्गों को चिन्हित किया जा रहा है। यह सबकुछ उन रेल मार्गों पर पूर्व से चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्याओं को भी देखा जा रहा है। अभी भोपाल रेल मंडल से कोई भी रेल मार्ग को प्राइवेट ट्रेन के लिए चिन्हित नहीं किया है। केवल संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।