प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत मोदी सरकार गरीब ग्रामीण महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर मुहैया कराती है। अब सितंबर के बाद इस योजना के तहत गैस सिलेंडर फ्री में नहीं मिलेगा। दरअसल, 2016 में तीन साल के लिए लागू की गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की अवधि अप्रैल 2020 तक ही थी। बाद में कोरोना के कारण केंद्र सरकार ने इसकी अवधि को सितंबर-2020 तक बढ़ा दिया था। ऐसे में इस योजना का लाभ लेने का आखिरी मौका इसी महीने तक है।
योजना का मकसद क्या है?
इस योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले परिवारों को सिलेंडर का कनेक्शन देती है। इसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को लकड़ी और गोबर के उपले के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान से बचाना था। उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर लेने वाली 7.4 करोड़ महिलाओं को मुफ्त में सिलेंडर मिलता है।
उज्ज्वला गैस योजना का किसे मिलेगा लाभ ?
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल (BPL) कैटेगरी में आने वाले परिवारों को लाभ मिलता है।
- बीपीएल परिवार की महिला अपने नाम पर इस योजना के तहत गैस कनेक्शन ले सकती है।
- आवेदक महिला हो और उसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो।
- आवेदन करने वाली महिला एक बीपीएल कार्ड धारक ग्रामीण निवासी होना चाहिए।
- महिला आवेदक का सब्सिडी राशि प्राप्त करने के लिए देश भर में किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत खाता (सेविंग अकाउंट) होना चाहिए।
- जिसके परिवार के यहां पहले से पहले से एलपीजी कनेक्शन होगा उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- आवेदक महिला के पास बीपीएल कार्ड और बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए।
अब क्या करें ?
आपके पास सितंबर तक का समय है। अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं ?
- इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना बेहद आसान है।
- गैस कनेक्शन लेने के लिए BPL परिवार की कोई महिला अप्लाई कर सकती है।
- योजना से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट pmujjwalayojana.com पर जाकर डिटेल में जानकारी ले सकते हैं।
- आवेदन के लिए नजदीकी LPG केंद्र में KyC फार्म जमा करना होगा।
- आवेदन के लिए फॉर्म के साथ नाम, पता, जन धन बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर देना होगा।
- फॉर्म में यह भी बताना होगा कि आप 14.2KG का सिलेंडर लेंगे या 5 KG का।
- आप EMI का विकल्प भी चुन सकते हैं, ऐसे में EMI की राशि सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी में एडजस्ट की जाती है।
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स क्या है?
- ऑथराइज्ड बीपीएल राशन कार्ड
- पंचायत प्रधान या नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा प्रमाणित बीपीएल कार्ड
- एक फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड)
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- जन धन/ बैंक खाता संख्या
- आधार कार्ड नंबर
- LIC पालिसी