भोपाल में कमला देवी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. हेमंत मित्तल को पुलिस ने गिरफ्तार किया, नाबालिग बच्ची ने की थी शिकायत

Posted By: Himmat Jaithwar
9/2/2020

भोपाल में पत्रकार प्यारे मियां द्वारा नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में कोहेफिजा पुलिस ने मंगलवार को कमला देवी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ हेमंत मित्तल को गिरफ्तार कर लिया है। हेमंत मित्तल ने अप्रैल 2018 में प्यारे मियां के कहने पर एक नाबालिग बच्ची का अबॉर्शन किया था। इस नाबालिग की शिकायत पर कोहेफिजा पुलिस ने प्यारे मियां के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था।

थाना प्रभारी अनिल बाजपेई के मुताबिक, कोहेफिजा पुलिस ने एक नाबालिग बच्ची की शिकायत पर प्यारे मियां के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था। बच्ची जब गर्भवती हो गई थी तो प्यारे मियां ने असिस्टेंट स्वीटी के जरिए बच्ची का शाहजहांनाबाद स्थित कमला देवी अस्पताल में अप्रैल 2018 में नियम विरुद्ध अबॉर्शन कराया था। उस समय नाबालिग 14 साल की थी। किशोरी ने अपने बयान में अबॉर्शन की बात बताई थी।

कोहेफिजा पुलिस ने मंगलवार को कमला देवी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ हेमंत मित्तल को गिरफ्तार कर लिया है।
कोहेफिजा पुलिस ने मंगलवार को कमला देवी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ हेमंत मित्तल को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में पुलिस ने स्वीटी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। जिसमें स्वीटी ने कमला देवी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. हेमंत मित्तल द्वारा अबॉर्शन करने का खुलासा किया था। इस खुलासे के बाद पुलिस ने मंगलवार को डॉ. मित्तल को गिरफ्तार कर लिया है।

6 नाबालिग बच्चियों की शिकायत पर हुई थी कार्रवाई
भोपाल में 6 नाबालिग लड़कियों ने प्यारे मियां के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई थी। नाबालिगों ने पुलिस को बताया था कि प्यारे मियां की निगाह 14 से 17 साल की बच्चियों पर रहती थी। हालांकि, 18 साल की होने के बाद पीड़ित की शादी वो अपने पैसे से करवा देता था। प्यारे मियां पुलिस से बचने के लिए कश्मीर भाग गया था, जुलाई में पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद कश्मीर से गिरफ्तार किया था।

छापे में प्यारे मियां के घर से आपत्तिजनक वीडियोज की पेन ड्राइव और विदेशी शराब मिली थी
पुलिस जब प्यारे मियां को तलाशती उसके घर पहुंची तो अवाक रह गई। घर नहीं बल्कि वहां किसी डांस बार का नजारा था। महंगी विदेशी शराब का पूरा जखीरा मिला। इसके साथ पॉर्नोग्राफी और कई तरह के आपत्तिजनक वीडियोज मिले। पुलिस ने प्यारे मियां की असिस्टेंट स्वीटी विश्वकर्मा, उसके ड्राइवर अनस, मैनेजर ओवेस और लड़कियां अरेंज करने वाली एक महिला रूबिया को भी केस में आरोपी बनाया है। फिलहाल प्यारे मियां जेल में बंद है।



Log In Your Account