भोपाल में 20 साल के छात्र ने फांसी लगाई; बड़ी बहन के साथ किराए के कमरे में रहता था, मोबाइल नहीं होने से परेशान था

Posted By: Himmat Jaithwar
9/2/2020

भोपाल के निशातपुरा इलाके में अपनी बड़ी बहन के साथ किराए के मकान में रहने वाले एक 20 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस इस मामले में बड़ी बहन से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि उसके पास मोबाइल नहीं था, जिस वजह से परेशान रहता था। पिता ने उसे 25 अगस्त को कहा था कि वह भोपाल आकर उसे नया मोबाइल दिलाएंगे।

पुलिस ने बताया कि राजगढ़ निवासी 20 वर्षीय बंटी राजपूत अपनी बड़ी बहन के साथ निशातपुरा इलाके में किराए के कमरे में दो साल से रह रहा था। उसकी बड़ी बहन आरती राजपूत प्राइवेट जॉब करती हैं। बंटी राजपूत पढ़ाई करता था, लेकिन लॉकडाउन में स्कूल बंद होने के कारण वह भी एक मेडिकल स्टोर में जॉब करने लगा था। मंगलवार को सुबह उसकी बहन जॉब पर चली गई, लेकिन वह नहीं गया। बहन ने जब पूछा तो बोला कि तबियत ठीक नहीं है। इसलिए वह आज मेडिकल स्टोर नहीं जाएगा।

बड़ी बहन जब शाम को 7 बजे घर लौटी तो उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने बाहर से कई बार खटकाया, लेकिन दरवाजा अंदर से नहीं खुला तो उसने अपने किराएदार को इसकी सूचना दी। मकान मालिक ने खिड़की से झांककर देखा तो बंटी फांसी पर लटका हुआ मिला। पुलिस के मुताबिक, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बंटी के पास मोबाइल फोन नहीं था, जिस कारण वह परेशान रहता था।

25 अगस्त को जब नरसिंहगढ़ में अपने गांव गया था तो पिता से मोबाइल दिलाने को कहा था। पिता ने उसे भोपाल आकर मोबाइल दिलाने की बात कही थी। पुलिस को घर से दो पुराने मोबाइल मिले हैं, जो चालू हालत में नहीं हैं। पुलिस ने इन्हें जब्त कर लिया है। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बहन से पूछताछ की जा रही है।



Log In Your Account