सिवनी में सड़क हादसा: 3 की मौत, 11 गंभीर

Posted By: Himmat Jaithwar
9/1/2020

सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिला मुख्यालय से मात्र 22 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 7 पर स्थित आलोनिया टोल प्लाजा में मंगलवार सुबह मजदूरों से भरी एक तूफान जीप वाहन टोल प्लाजा में खड़े कंटेनर में जा टकराई।  हादसे में तीन मजदूरों की मौके में मौत हो गई और 11 घायल हो गए। 

बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि वाहन में बिहार व झारखंड से मजदूरों को लेकर अमरावती जा रहा था। जीप में 18 मजदूर सवार थे। इसमें से 3 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 11 मजदूर घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 11 घायल मजदूरों की हालत गंभीर बताई गई हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

सिवनी जिले में कोरोना के 7 नए मरीज मिले है। सीएमएचओ डॉ केसी मेशराम ने बताया कि 31 अगस्त की देर आई रिपोर्ट में 7 नए मरीज मिले हैं। अस्पताल में भर्ती 5 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया हैं। सीएमएचओ डॉ केसी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 10615 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं। इसमें से 246 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। 162 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं । कोरोना के 79 एक्टिव केस हैं।



Log In Your Account