भोपाल में लोकायुक्त पुलिस को चाय और समोसे खिलाते नजर आए खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना; इतना ही बोले- असेसमेंट कर रहे हैं

Posted By: Himmat Jaithwar
9/1/2020

श्योपुर के जिला खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के भोपाल स्थित ठिकाने पर लोकायुक्त पुलिस ने अलसुबह 4 बजे छापा मारा। उन्होंने घर को दोनों तरफ से घेर लिया, जिससे कोई घर से भाग न सके। उन्होंने भोपाल के गौतम नगर स्थित घर 'शिवा कामिनी' में खनिज अधिकारी खन्ना को सोते हुए पकड़ा। लोकायुक्त पुलिस की अब तक की जांच में करीब 9 लाख रुपए कैश, 13 लाख की गोल्ड ज्वैलरी, दो फोर व्हीलर और चार टू व्हीलर गाड़ियां मिली हैं। इनकी जांच की जा रही है।

घर के बाहर बड़ी संख्या में लोकल पुलिस को तैनात किया गया है।
घर के बाहर बड़ी संख्या में लोकल पुलिस को तैनात किया गया है।

खनिज अधिकारी अपने घर जांच के लिए आई लोकायुक्त पुलिस को चाय और समोसे खिलाते नजर आए। मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की तो वह इतना इतना ही कहा- असेसमेंट कर रहे हैं। इसके बाद वह अंदर चले गए। श्योपुर के जिला खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना पर आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर लोकायुक्त ने भोपाल और इंदौर के तीन ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई की है।

घर के अंदर का हाल, जहां पर 9 लाख रुपए कैश मिले हैं। उसे पुलिस ने जब्त किया है।
घर के अंदर का हाल, जहां पर 9 लाख रुपए कैश मिले हैं। उसे पुलिस ने जब्त किया है।

जिला खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना पिछले 5 साल से इंदौर में पदस्थ है। इंदौर में उनके दो मकान मिले हैं। एक इंदौर बाईपास पर और एक पटेल नगर में। दोनों जगह लोकायुक्त की कार्यवाही चल रही है। करोड़ों की काली कमाई मिलने की आशंका है।

श्याेपुर के जिला खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना बाहर आकर पुलिस वालों को चाय समोसे कराते नजर आए।
श्याेपुर के जिला खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना बाहर आकर पुलिस वालों को चाय समोसे कराते नजर आए।

13 लाख की गोल्ड ज्वैलरी, 9 लाख कैश मिला

लोकायुक्त डीएसपी इंदौर लोकायुक्त प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि जिला खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के घर हुई छापामार कार्रवाई में लोकायुक्त को शुरुआती जांच में 9 लाख रुपये नकद, 13 लाख की गोल्ड ज्वैलरी, 4 टू व्हीलर, 2 फोर व्हीलर समेत इंदौर, भोपाल में प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। इंदौर डीएसपी लोकायुक्त प्रवीण सिंह बघेल के मुताबिक छापे की कार्रवाई अभी चल रही है।

लोकायुक्त पुलिस ने प्रदीप खन्ना के मकान से जब्त दस्तावेज बाहर लाकर गाड़ियों में रखा।
लोकायुक्त पुलिस ने प्रदीप खन्ना के मकान से जब्त दस्तावेज बाहर लाकर गाड़ियों में रखा।

अलसुबह 4 बजे ऐसे मारा खनिज अधिकारी के घर छापा
सुबह 4:00 बजे इंदौर से आई 10 से 12 लोगों की लोकायुक्त की टीम भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम पर इकट्ठी हुई। यहां से तीन से चार गाड़ियों में करीब 4:30 बजे गौतम नगर स्थित खनिज अधिकारी के घर पहुंची। घर से करीब 25 से 30 मीटर पहले ही मोड पर गाड़ियों को खड़ा कर दिया गया। इसके बाद खनिज अधिकारी के घर को आगे और पीछे दोनों तरफ से घेर लिया गया। जिससे वहां से कोई भागकर निकल ना सके। खनिज अधिकारी को सोते हुए उनके घर में पकड़ा गया। घर के बाहर दूध का पैकेट अब भी टंगा हुआ है। लोकायुक्त पुलिस की टीम जांच की कार्यवाही लगातार कर रही है।

घर के बाहर दूध का पैकेट अभी वैसे ही टंगा है।
घर के बाहर दूध का पैकेट अभी वैसे ही टंगा है।
खनिज अधिकारी का गौतम नगर स्थित शिव कामिनी घर। जहां पर छापा मारा गया।
खनिज अधिकारी का गौतम नगर स्थित शिव कामिनी घर। जहां पर छापा मारा गया।



Log In Your Account